Advertisement

बांग्लादेश ने रोहिंग्या मुस्लिमों को फोन के इस्तेमाल पर लगाया बैन

दूरसंचार मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी इनायत हुसैन ने कहा कि फिलहाल रोहिंग्या मुसलमान कोई सिम कार्ड नहीं खरीद सकते. वहीं दूरसंचार राज्यमंत्री तराना हालिम ने कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों पर पाबंदी लगाने का  फैसला सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

फाइल फोटो। फाइल फोटो।
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

रोहिंग्या मुसलमानों को कोई भी देश अपनाने को तैयार नहीं है और अब बांग्लादेश ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए रोहिंग्या शरणार्थियों के मोबाइल फोन पर पाबंदी लगा दी है. बांग्लादेश ने दूरसंचार कंपनियों को रोहिंग्या मुसलमानों को कनेक्शन बेचने पर रोक लगा दी है. बांग्लादेश की चार मोबाइल फोन सेवा प्रदाताओं को चेताया गया है कि अगर उन्होंने म्यामांर से आए करीब चार लाख 30 हजार शरणार्थियों को प्रतिबंध के दौरान फोन प्लान दिए तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा.

Advertisement

दूरसंचार मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी इनायत हुसैन ने कहा कि फिलहाल रोहिंग्या मुसलमान कोई सिम कार्ड नहीं खरीद सकते. वहीं दूरसंचार राज्यमंत्री तराना हालिम ने कहा कि रोहिंग्या शरणार्थियों पर पाबंदी लगाने का  फैसला सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

उन्होंने रोहिंग्या से पैदा स्पष्ट खतरे के बारे में ज्यादा जानकारी दिए बिना कहा कि हमने मानवीय आधार पर रोहिंग्या का स्वागत करने का कदम उठाया, लेकिन साथ ही हमारी अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता. बांग्लादेश के दूरसंचार विभाग ने कहा है कि इन शरणार्थियों को बायोमैट्रिक पहचान पत्र जारी होने के बाद पाबंदी हटाई जा सकती है लेकिन इस प्रक्रिया के बारे में सेना का कहना है कि इसमें छह महीने लग सकते हैं.

गौरतलब है कि यूएन का कहना है कि 1 लाख 23 हजार बांग्लादेश जा चुके हैं और बांग्लादेश गए इन मुसलमानों में 30 हजार रोहिंग्या बांग्लादेश में कुटुपलॉन्ग और नयापरा में आश्रय लिए हुए हैं. वहीं भारत में करीब 40 हजार से अधिक रोहिंग्या मुसलमान रह रहे हैं, जिन्हें भारत ने अपनाने से इंकार कर दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement