Advertisement

सोनिया और मनमोहन से मिलीं शेख हसीना, कई मसलों पर हुई चर्चा

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की.

शेख हसीना से मिलीं सोनिया शेख हसीना से मिलीं सोनिया
aajtak.in
  • ,
  • 06 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

  • चार दिवसीय यात्रा पर भारत आई हैं शेख हसीना
  • पीएम मोदी से शेख हसीना की हुई थी मुलाकात

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के संबंधों पर चर्चा हुई. इससे पहले शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

पीएम नरेंद्र मोदी और शेख हसीना की मुलाकात पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था, 'पीएम मोदी ने भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों नेताओं ने भारत-बांग्लादेश संबंधों की मजबूती का अनुकरण करते हुए 10 दिनों में दूसरी बार मुलाकात की.'

Advertisement

इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार सुबह शेख हसीना से मुलाकात की. इस मुलाकात पर रवीश कुमार ने कहा कि आपसी संबंधों को अगले उच्च स्तर पर ले जा रहे हैं. डॉ. जयशंकर ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के साथ गर्मजोशी से बातचीत की. भारत के बांग्लादेश के साथ संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर फिर जोर दिया.

भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार और संपर्क, विकास सहयोग और दोनों देशों की जनता को जोड़ने, संस्कृति और आपसी हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. बांग्लादेश से भारत के पूर्वोत्तर में तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की आपूर्ति के लिए एक और समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है.

त्रिपुरा में गोमती नदी के साथ बांग्लादेश की मेघना नदी को जोड़ने के लिए एक नए जलमार्ग के लिए एक और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है. द्विपक्षीय बैठक के दौरान साझा नदियों के जल-बंटवारे, रोहिंग्या प्रत्यावर्तन (स्वदेश भेजने) और निवेश के मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement