Advertisement

शाकिब अल हसन की पत्नी से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की पत्नी के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने एक व्यवसायी के बेटे को गिरफ्तार किया है. ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ की रपट के मुताबिक, मीरपुर स्थित नेशनल क्रिकेट स्टेडियम गैलरी में 15 जून को भारत के खिलाफ हो रहे मैच के दौरान उम्मी अहमद शिशिर के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न हुआ था.

aajtak.in
  • ढाका,
  • 20 जून 2014,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की पत्नी के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने एक व्यवसायी के बेटे को गिरफ्तार किया है. ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ की रपट के मुताबिक, मीरपुर स्थित नेशनल क्रिकेट स्टेडियम गैलरी में 15 जून को भारत के खिलाफ हो रहे मैच के दौरान उम्मी अहमद शिशिर के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न हुआ था. इसके बाद शाकिब ने मीरपुर पुलिस में मामला दर्ज कराया.

Advertisement

मीरपुर पुलिस के उपनिरीक्षक मोहम्मद रसेल ने कहा कि उन्होंने व्यवसायी बजलूर रहमान के 23 वर्षीय बेटे रहीद को गुरुवार की सुबह उसके बनानी स्थित आवास से गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि शाकिब द्वारा दर्ज कराए गए मामले के कई आरोपियों में से एक रहीद हैं.

मामले की जांच कर रहे रसेल ने कहा, ‘शाकिब के विवरण के आधार पर हम लोग अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं.’ बांग्लादेश क्रिकेट समिति (बीसीबी) के सुरक्षा कर्मचारियों ने उस दिन शाकिब की पत्नी को परेशान करने वाले कई लोगों की पिटाई भी की थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सुरक्षा कर्मचारियों के साथ पिटाई करने में शाकिब भी शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement