Advertisement

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने किया शाकिब का बचाव, कहा- उन्हें गलती का अहसास

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बताया, यह साफ है कि शाकिब ने गलती की और उन्हें इस बात का अहसास है. आईसीसी के निर्णय के बारे में सरकार कुछ खास नहीं कर सकती, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) उनके साथ है.

Shakib Al Hasan and Bangladesh PM Sheikh Hasina Shakib Al Hasan and Bangladesh PM Sheikh Hasina
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

  • शाकिब-अल-हसन पर ICC ने दो साल का बैन लगा दिया
  • बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने किया शाकिब का बचाव

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने बुकी द्वारा उनसे सम्पर्क साधने की जानकारी छिपाकर गलती की. जानकारी छिपाने के कारण ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए शाकिब पर दो साल का प्रतिबंध लगाया.

Advertisement

शाकिब ने भ्रष्टाचार-रोधी संहिता के उल्लंघन के तीन आरोपों को स्वीकार किया. 'बीडी न्यूज 24 डॉट कॉम' ने हसीना के हवाले से बताया, 'यह साफ है कि शाकिब ने गलती की और उन्हें इस बात का अहसास है. आईसीसी के निर्णय के बारे में सरकार कुछ खास नहीं कर सकती, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) उनके साथ है.'

शाकिब पर बैन से कमजोर हुई बांग्लादेश टीम, सामने भारत की मजबूत चुनौती

बैन पर शाकिब ने क्या कहा?

आईसीसी के फैसले को मानते हुए शाकिब ने कहा था, 'मुझे स्पष्ट रूप से बहुत दुख है कि जिस खेल से मैं बहुत प्यार करता हूं, उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लेकिन आईसीसी को इसके बारे में नहीं बताने के लिए मैं पूरी तरह से इस प्रतिबंध को स्वीकार करता हूं.'

उन्होंने कहा, 'आईसीसी की एसीयू भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह से खिलाड़ियों पर निर्भर है और मैंने इस संस्थान के प्रति अपना कर्तव्य नहीं निभाया. दुनिया भर के अधिकांश खिलाड़ियों और प्रशंसकों की तरह मैं भी चाहता हूं कि क्रिकेट भ्रष्टाचार मुक्त खेल हो. मैं आईसीसी की एसीयू टीम के साथ काम करने और युवा खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं कि वे यह गलती न करें.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement