Advertisement

बांग्लादेश में अंग्रेजी के प्रोफेसर की गला काटकर हत्या, ISIS पर शक

बांग्लादेश के पश्चिमोत्तर इलाके में अज्ञात हमलावरों ने एक प्रोफेसर की शनिवार सुबह उनके घर के निकट हत्या कर दी. मुस्लिम बहुल देश में बुद्धिजीवियों और कार्यकर्ताओं पर हुए बर्बर हमलों की श्रृंखला में यह एक ताजा घटना है. इस घटना के पीछे आतंकी संगठन ISIS का हाथ माना जा रहा है.

प्रोफेसर एएफएम रेजाउल करीम सिद्दीकी की उनके घर के बाहर कर दी गई हत्या प्रोफेसर एएफएम रेजाउल करीम सिद्दीकी की उनके घर के बाहर कर दी गई हत्या
संदीप कुमार सिंह
  • ढाका,
  • 23 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

बांग्लादेश के पश्चिमोत्तर इलाके में अज्ञात हमलावरों ने एक प्रोफेसर की शनिवार सुबह उनके घर के निकट हत्या कर दी. मुस्लिम बहुल देश में बुद्धिजीवियों और कार्यकर्ताओं पर हुए बर्बर हमलों की श्रृंखला में यह एक ताजा घटना है. इस घटना के पीछे आतंकी संगठन ISIS का हाथ माना जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि राजशाही शहर में राजशाही यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एएफएम रेजाउल करीम सिद्दीकी (58) की उनके आवास से करीब 50 मीटर दूर हत्या कर दी गई. पुलिस अधिकारी सादात हुसैन के हवाले से बताया गया है कि सुबह करीब साढ़े सात बजे अज्ञात हमलावरों ने अंग्रेजी के प्रोफेसर पर धारदार हथियारों से लगातार वार किया और वे उन्हें सालबागान इलाके में बट्टाला क्रॉसिंग पर मरने के लिए छोड़ गए.

Advertisement

हत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है. राजशाही यूनिवर्सिटी के एक अन्य प्रोफेसर एकेएम शैफिउल इस्लाम की दो वर्ष पहले इसी प्रकार हत्या कर दी गई थी.

हालांकि शुरुआत में इस्लामी कट्टरपंथियों ने उनकी हत्या करने का दावा किया था, लेकिन बाद में पुलिस ने इस संभावना से इनकार कर दिया था. पुलिस ने कहा था कि उनकी हत्या निजी दुश्मनी के चलते हुई.

बहरहाल, कुछ वर्ष पहले राजशाही यूनिवर्सिटी के दो अन्य प्रोफेसरों की भी हत्या कर दी गई थी. बांग्लादेश में पिछले छह महीने से विशेषकर अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों और विदेशियों पर सुनियोजित हमले हो रहे हैं.

चार प्रख्यात धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की पिछले वर्ष हत्या की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement