Advertisement

ढाका में अंपायरिंग करते 17 साल के क्रिकेटर की गेंद लगने से मौत

युवाओं का एक समूह मैदान में क्रिकेट खेल रहा था और वह लड़का अंपायर था.

(प्रतीकात्मक) (प्रतीकात्मक)
विश्व मोहन मिश्र
  • ढाका,
  • 08 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

बांग्लादेशी किशोर की क्रिकेट मैच के दौरान गेंद लगने से मौत हो गई. बताया जाता है कि 17 साल का रफीकुल इस्लाम ढाका के बेलूर मठ मैदान में खेले जा रहे मैच में अपायरिंग कर रहा था. इस दौरान उसे छाती पर गेंद लेगी और वह वहीं गिर पड़ा.

स्थानीय पुलिस प्रमुख ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बताया कि युवाओं का एक समूह मैदान में क्रिकेट खेल रहा था और वह लड़का अंपायर था. गेंद उसकी छाती पर जा लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. वह गरीब परिवार से था, उसके पिता रिक्शा-चालक हैं.

Advertisement

इसी साल अगस्त में पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी जुबैर अहमद की मौत हो गई थी. गेंद जुबैर के सिर पर लगी और उसने मैदान पर ही दम तोड़ दिया. नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की जान चली गई थी. उसी साल कुछ दिनों पहले इजरायल के शहर अशडोड में एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान गेंद लगने से अंपायर हिलेल अवास्कर की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement