Advertisement

भारत में पहली बार आया 'एक करोड़ी' कुत्ता

बंगलुरु के सतीश की दीवानगी के क्या कहने...सतीश एक-दो लाख नहीं बल्कि एक करोड़ का कुत्ता अपने घर लाए हैं.

सूंघने की जबरदस्त क्षमता होती है कोरियन मस्टिफ कुत्तों में सूंघने की जबरदस्त क्षमता होती है कोरियन मस्टिफ कुत्तों में
प्रियंका झा
  • बंगलुरु,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

अक्सर लोगों को कुत्ते पालने का शौक होता है. वे महंगे से महंगा कुत्ता खरीदने के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन एक कुत्ते की ज्यादा से ज्यादा कीमत कितनी हो सकती है. लेकिन बंगलुरु के सतीश की दीवानगी के क्या कहने...सतीश एक-दो लाख नहीं बल्कि एक करोड़ का कुत्ता अपने घर लाए हैं.

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बंगलुरु के रहने वाले सतीश एस सोमवार को कोरियन डोसा मस्टिफ ब्रीड का कुत्ता अपने घर लाए हैं. इसके लिए सतीश ने एक करोड़ रुपये चुकाए हैं.

Advertisement

इस ब्रीड के कुत्तों में सूंघने की जबरदस्त क्षमता होती है. सतीश ने इस नस्ल के दो पपी विदेश से मंगवाए हैं. बात सिर्फ इतनी ही नहीं बल्कि यह भी है कि इस ब्रीड के कुत्ते पहली बार भारत लाए गए हैं. सतीश इंडियन डॉग ब्रीडर एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. उन्होंने ये दो पपी चीन से मंगवाए हैं.

सूंघने की अनोखी क्षमता के अलावा ये कुत्ते किसी भी माहौल में रम जाते हैं. ये 7 से 12 साल तक जी पाते हैं. वफादार होने के साथ ही ये काफी शांत होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement