
जब से एक मीडिया हाउस ने मनवीर गुर्जर को 'बिग बॉस 10' का विजेता घोषित किया, तब से बानी और मनवीर गुर्जर के फैंस ट्विटर पर भिड़ गए हैं.
कुछ ऐसी होगी 'बिग बॉस 10' के ग्रैंड फिनाले की रात
दरअसल बॉलीवुड लाइफ ने गुरुवार को कहा था कि मनवीर यह शो जीत सकते हैं. ये रिपोर्ट बानी के फैंस को अच्छी नहीं लगी. ट्विटर पर बानी के फैंस कहने लगे कि बानी को ही यह शो जीतना चाहिए. फैंस का कहना है कि बानी की फैन फॉलोइंग मनवीर से ज्यादा है. उनका यह भी कहना है कि वोटिंग लाइन्स बंद होने के पहले ही बिग बॉस ने मनवीर को विजेता मान लिया.
जानें एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के मुताबिक कौन होगा बिग बॉस 10 का विनर
दूसरी तरफ मनवीर के फैंस का कहना है कि मनवीर ही यह शो जीतने के हकदार हैं. हालांकि शो के विनर की अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है और सलमान रविवार की रात को विनर अनाउंस करेंगे.
बानी जीतेंगी 'बिग बॉस 10', इस एक्स कंटेस्टेंट ने किया खुलासा
इसके पहले केआरके ने कहा था कि लोग अपने पैसे वोट में बर्बाद न करें क्योंकि बानी ही शो जीतेंगी.