Advertisement

दिल्लीः बीच सड़क पर कैशियर के गले में घोंप दिया जहर का इंजेक्शन

दिल्ली में एक फिजियोथेरेपिस्ट ने बैंक कैशियर पर इंजेक्शन से हमला किया और 24 घंटे के अंदर उसकी मौत हो गई. आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से हमला करने के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है.

मृतक रवि कुमार पेशे से बैंक कैशियर था मृतक रवि कुमार पेशे से बैंक कैशियर था
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

दिल्ली में एक फिजियोथेरेपिस्ट ने बैंक कैशियर पर इंजेक्शन से हमला किया और 24 घंटे के अंदर उसकी मौत हो गई. आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से हमला करने के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है.

राह चलते एक शख्स पर इंजेक्शन से हमला किया जाता है और महज 24 घंटे में वह शख्स तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है. यह किसी रील लाइफ का सीन नहीं बल्कि रियल लाइफ की ऐसी घटना है, जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया. यूपी के मैनपुरी का रहने वाला रवि कुमार कोटक महिंद्रा बैंक की सदर बाजार ब्रांच में बतौर कैशियर काम करता था. हर रोज की तरह बैंक बंद होने के बाद रवि अपने दोस्तों के साथ बाहर निकला. अभी वह कुछ दूर पहुंचा ही था कि एक शख्स ने उस पर इंजेक्शन से हमला कर दिया.

Advertisement

हमलावर को मौके पर ही दबोच लिया गया. रवि को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर समझ नहीं पा रहे थे कि रवि को आखिर इंजेक्शन में कौन सा जहर दिया गया था. रवि की हालत बिगड़ती गई और 24 घंटे के अंदर ही रवि ने दम तोड़ दिया. हमलावर से कड़ी पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने रवि की गर्दन पर न्यूरोटॉक्सिन और मिराज़ोलम की हैवी डोज का इंजेक्शन लगाया है. दोनों दवाओं ने एक साथ शरीर में जहर का काम किया और रवि की मौत हो गई.

पुलिस छानबीन में पता चला कि इससे पहले भी रवि के ऊपर इंजेक्शन से जानलेवा हमला हो चुका है. रवि के पिता ने पुलिस को बताया कि पिछले साल जुलाई में ही रवि की शादी हुई थी. रवि अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के द्वारका में रहता था. पहले हुए हमले को रवि ने नजरअंदाज कर दिया था. जिसका नतीजा यह हुआ कि दूसरे हमले में रवि की जान चली गई. पुलिस के मुताबिक, आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट की पहचान प्रेम सिंह के रुप में हुई है. रवि के ससुराली प्रेम सिंह को पहचानते हैं.

Advertisement

हमले की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. पुलिस प्रेम सिंह से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि आखिर वह बार-बार रवि पर इंजेक्शन से हमले क्यों कर रहा था. सूत्रों की मानें तो आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा है. पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मानते हुए जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement