बैंक फ्रॉड केस: UP समेत 15 राज्यों के 169 ठिकानों पर CBI का छापा

बैंक फ्रॉड केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक साथ 169 जगह पर छापेमारी की है. सीबीआई की टीम आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दादर नागर हवेली में 169 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Advertisement
169 जगह पर सीबीआई छापेमारी (फोटो-IANS) 169 जगह पर सीबीआई छापेमारी (फोटो-IANS)

दिव्येश सिंह / मुनीष पांडे

  • मुंबई,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

  • बैंक धोखाधड़ी से संबंधित 35 मामलों में छापेमारी
  • छापेमारी में सीबीआई की 170 से अधिक टीमें थीं
  • 7000 करोड़ रुपये से अधिक करोड़ की धोखाधड़ी

बैंक फ्रॉड केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक साथ 169 जगह पर छापेमारी की है. सीबीआई की टीम आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दादर नागर हवेली में 169 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Advertisement

इस दौरान फ्रॉड केस से जुड़े सबूतों की तलाश की जा रही है. सीबीआई ने 7 हजार करोड़ के बैंक फ्रॉड केस में 35 मुकदमें दर्ज किए हैं. उसी सिलसिले में यह छापेमारी की जा रही है.

सीबीआई की 170 से अधिक टीमों ने 7000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी से संबंधित 35 मामलों में छापेमारी कर रही है. सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक सोमवार को हुई थी और मंगलवार सुबह से देश के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी करने के लिए ऑपरेशन को अंतिम रूप दिया गया.

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में 13000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के मामलों के बाद केंद्र सरकार ने सीबीआई को बैंक धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि सीबीआई द्वारा दर्ज की गई ज्यादातर एफआईआर में वैसे डिफॉल्टर्स हैं जिन्होंने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर अपनी फर्मों के नाम पर लोन लिया था और इसे वापस नहीं किया गया. कुछ मामलों में बैंकों को धोखा देने के लिए क्रेडिट सुविधा का इस्तेमाल किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement