Advertisement

बिहार में घर लौट रहे बैंक मैनेजर का बीच रास्ते में अपहरण

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दया शंकर ने बताया कि गुरुवार को जयवर्धन मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राम कृष्ण
  • पटना,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

बिहार में अज्ञात बदमाशों ने एक बैंक मैनेजर का अपहरण कर लिया. 30 वर्षीय जयवर्धन का अपहरण उस समय किया गया, जब वो शेखपुर जिला स्थिति अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे. वह बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की कसार गांव स्थित शाखा में तैनात थे.

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक दया शंकर ने बताया कि गुरुवार को जयवर्धन मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, तभी बीच रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया. वो नालंदा जिले के मोहनपुर बावन खंडहा के रहने वाले हैं.

Advertisement

दया शंकर कहा कि बैंक मैनेजर रोजाना अपनी मोटरसाइकिल से आया जाया करते थे. उन्होंने बताया कि पुलिस जयवर्धन की रिहाई को कोशिश कर रही है. फिलहाल जयवर्धन का अपहरण करने वाले बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा.

इससे पहले मंगलवार को बिहार में बढ़ते अपराध से परेशान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वो पुलिस आधुनिकीकरण पर हज़ार करोड़ रुपये देने को तैयार हैं, लेकिन क्राइम कंट्रोल होना चाहिए. इसके साथ ही मंगलवार को उन्होंने पटना में डायल 100 को नई टेक्नोलॉजी के आधार पर नई सुविधा के साथ लॉन्च किया था. इस मौके पर नीतीश कुमार ने पुलिस की जमकर खिंचाई भी की थी.

बता दें कि साल 2014 में सिर्फ पटना शहर के लिए डायल 100 शुरू किया गया था, लेकिन अब ये सुविधा पूरे बिहार के लिए कर दी गई है. एक केंद्रीय कक्ष पटना में बनाया गया है, जिसमें राज्य के किसी भी हिस्से से फोन कर अपराध के बारे में जानकारी दी जा सकती है. कंट्रोल रूम उस इलाके के संबंधित पुलिस को सूचित कर समुचित कार्रवाई करने के लिए बाध्य करेगा.

Advertisement

नीतीश कुमार ने कहा था, 'बिहार पुलिस में कमी और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए हमने काम शुरू कर दिया है. हमारी सरकार से पहले पुलिस की खस्ता हालत थी. पहले बूढ़े हो चले पुलिस वाले कम उम्र के अपराधी को पकड़ नहीं पाते थे. पुलिस वालों के पास ठीक से पोशाक और चप्पल भी नहीं होती थी. पुरानी रायफल थ्री नॉट थ्री ही हुआ करती थी. जबकि अपराधियों के पास एके 47.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement