Advertisement

इंग्लैंड नई करेंसी में मिलाता रहेगा गाय, भैंस या सूअर की चर्बी

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने मान लिया है कि नई करेंसी में जानवर की चर्बी मिलाई गई है, लेकिन उसमे यह भी साफ कर दिया है कि नई करेंसी को वापस महज इसलिए नहीं लिया जाएगा कि वहां शाकाहारी और हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं.

वापस नहीं ली जाएगी जर्बी युक्त करेंसी वापस नहीं ली जाएगी जर्बी युक्त करेंसी
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली/लंदन,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

इंग्लैंड में पिछले साल सितंबर में 5 पौंड की नई करेंसी जारी की गई. 10 और 20 पौंड की करेंसी की प्रिंटिंग करा ली गई है. इस साल सितंबर में बैंक ऑफ इंग्लैंड इसे जारी करने की तैयारी में है. बैंक ऑफ इंग्लैंड ने मान लिया है कि नई करेंसी में जानवर की चर्बी मिलाई गई है, लेकिन उसमे यह भी साफ कर दिया है कि नई करेंसी को वापस महज इसलिए नहीं लिया जाएगा कि वहां शाकाहारी और हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

हिंदू संगठन को इंग्लैंड के केन्द्रीय बैंक का आश्वासन
ब्रिटेन के बैंक आफ इंग्लैंड बीओई ने पांच पौंड के नये मुद्रा नोट में पशु की चर्बी के इस्तेमाल को लेकर चिंताओं के बारे में शीर्ष हिंदू संगठन हिंदू काउंसिल यूके को आश्वस्त किया है. बैंक ने संगठन से कहा है कि इस मुद्दे को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है और 20 पौंड का नया नोट परामर्श के बाद ही जारी किया जाएगा.

हिंदू काउंसिल यूके ने पिछले सप्ताह एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के अनुसार बीते कुछ महीनों में हिंदू काउंसिल यूके इस बारे में बीओई से संवाद कर रही थी और उसने ब्रिटेन के हिंदू समुदाय, हिंदू मंदिरों व हिंदू संगठनों की चिंताओं को उसके समक्ष उठाया. इसके अनुसार, बीओई ने आश्वस्त किया है कि वे इन चिंताओं को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं.

Advertisement

चर्बी युक्त नोटों से समुदाय पर क्या असर?
इस बारे में और बयान जारी करने से पहले वे इस बात को समझना चाहते हैं कि पालिमर बैंक नोटों में पशु व्युत्पन्न उत्पादों के छोटे अंशों के इस्तेमाल का किसी समुदाय के भीतर क्या असर हो सकता है.

बंद नहीं की जाएगी चर्बी युक्त करेंसी
बीओई ने हाल ही में कहा कि वह पोलिमर बैंक नोटों को वापस नहीं लेगा और 10 पौंड का नया नोट भी उसी सामग्री से बनाया जाएगा. हालांकि 20 पौंड का नया नोट लाने से पहले वह विचार विमर्श करेगा. संगठन के अनुसार, हमें खुशी है कि बीओई ने हमारी चिंताओं को सुना और आगामी विचार विमर्श तक 20 पौंड के नये नोट को जारी करना रोक दिया है.

क्यों मिलाई जाती है करेंसी में चर्बी
इनोविया कंपनी जिसने इंग्लैंड के लिए इस नई करेंसी को बनाया है का मानना है कि उसे जानवर की चर्बी एक सप्लायर के माध्यम से मिली है. हालांकि कंपनी ने सप्लायर के नाम का खुलासा नहीं किया है. कंपनी के मुताबिक, जानवर की चर्बी से उसे टैलो नाम का पदार्थ मिलता है जिसे करेंसी में मिलाने से वह कम स्लिपरी (फिसलन) हो जाती है. हालांकि कंपनी ने इस इंकार कर दिया कि नई करेंसी में किस जानवर की चर्बी मिलाई गई है. उसका अनुमान है कि इसमें गाय, भैंस अथवा अन्य किसी जानवर की चर्बी हो सकती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement