Advertisement

तीन दिन बाद खुले बैंक, लगी लंबी लाइनें, जेटली ने कहा- तीन हफ्ते में पर्याप्त कैश होगा

तीन दिन बाद मंगलवार को बैंक तो खुल गए हैं, मगर पैसे मिलने की कोई गारंटी नहीं है. तीन दिन से नोट के लिए मारी-मारी फिर रही जनता बैंकों में उमड़ रही है.

बैंक के बाहर लगी लाइन बैंक के बाहर लगी लाइन
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

तीन दिनों के छुट्टी के बाद मंगलवार को जब बैंक खुले तो कैश के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें पहले से ही तैयार थीं. सुबह से ही लोग बैंकों के आगे लाइन में खड़े हो गए. कैश के लिए परेशान लोगों को एटीएम से भी निराशा मिल रही है. ज्यादातर एटीएम खाली हैं.

तीन दिन बाद मंगलवार को बैंक तो खुल गए हैं, मगर पैसे मिलने की कोई गारंटी नहीं है. तीन दिन से नोट के लिए मारी-मारी फिर रही जनता बैंकों में उमड़ रही है. सरकार ने एटीएम से 2500 और चेक से 24 हजार निकालने की छूट दी है. मगर बैंकों कैश नहीं होने की शिकायतों के चलते लोगों को पैसा मिलने में परेशानी हो रही है.

Advertisement

अगले 3 हफ्ते में पर्याप्त होगा कैश
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यूपीए शासनकाल में भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ कुछ नहीं किया गया. कांग्रेस के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया था. कांग्रेस ने इतने सारे घोटाले दिए, इसलिए उन्हें भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए गए कदमों से दिक्कत हो रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि अगले 3 हफ्ते में पर्याप्त मात्रा में कैश पहुंचा दिया जाएगा. विपक्ष से निवेदन है कि कृपया नारे न लगाएं और हमारे साथ इस मुहिम में शामिल हों. कुछ लोग परिस्थिति का दुरुपयोग भी कर रहे हैं, हर एक को पकड़ा जाएगा और फिर कानून अपना काम करेगा.

डिजिटल पेमेंट पर छूट
इस बीच सोमवार आधी रात से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के पेट्रोल पंप से पेट्रोल, डीजल खरीदने के बाद डिजिटल तरीके से उसका भुगतान करने पर 0.75 प्रतिशत की छूट मिलने लगी है. पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने कहा कि 0.75 प्रतिशत की रियायत सोमवार मध्यरात्रि से मिलनी शुरू हो जाएगी. सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये क्रेडिट, डेबिट, ई-वालेट और मोबाइल वॉलेट से पेट्रोल, डीजल खरीदने पर 0.75 प्रतिशत की रियायत देने की घोषणा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement