Advertisement

बैंकों ने कर्ज में डूबे विजय माल्या से छीना गोवा का किंगफिशर विला, 90 करोड़ है कीमत

इस विला की कीमत करीब 90 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. हालांकि माल्या की तीन कंपनियों ने इस पर आपत्ति जताई थी, क्योंकि कर्ज लेने के दौरान इस विला को कर्जदाता के पास गिरवी रखा गया था.

गोवा स्थि‍त किंगफिशर विला पर लगा बैंक का नोटिस गोवा स्थि‍त किंगफिशर विला पर लगा बैंक का नोटिस
स्‍वपनल सोनल/विरेंद्रसिंह घुनावत
  • पणजी,
  • 13 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

कर्ज में डूबे शराब कारोबारी विजय माल्या के गोवा स्थि‍त 'किंगफिशर विला' को बैंकर्स संघ 'एसबीआई कैप्स' ने शुक्रवार को टेकओवर कर लिया. बुधवार को ही उत्तरी गोवा के कलेक्टर ने बैकों को माल्या के कैंडोलिम स्थित विला को टेकओवर करने की अनुमति दे दी थी.

इस विला की कीमत करीब 90 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. हालांकि माल्या की तीन कंपनियों ने इस पर आपत्ति जताई थी, क्योंकि कर्ज लेने के दौरान इस विला को कर्जदाता के पास गिरवी रखा गया था. माल्या का ये विला गोवा में उनकी पार्टियों के लिए मशहूर था.

Advertisement

करीब दो घंटे चली कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, एसबीआई कैप्स के अधिकारी शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे विला पहुंचे और करीब दो घंटे में विला को अटैच करने की कार्रवाई पूरी हुई. अधिकारियों ने विला की संपत्ति, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक आइटम सहित अन्य परिसंपत्तियों की एक सूची तैयार की. इसके साथ ही विला के मेन गेट को भी सील कर दिया गया.

बैंकर्स संघ एसबीआई कैप्स ने प्रतिभूतिकरण और वित्तीय आस्तियों तथा प्रतिभूति हित प्रवर्तन अधिनियम 2014 के पुनर्निर्माण की धारा 14 के तहत संपत्ति के भौतिक कब्जे की मांग की थी.

इधर, रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी
बता दें कि ईडी ने भी माल्या को भारत वापस लाने की कवायद तेज कर दी है. माल्या पर शिकंजा कसने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंटरपोल से मदद मांगी है. ईडी ने इंटरपोल से कहा है कि वो माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करे. बताया जाता है कि गुरुवार को रेड कॉर्नर नोटिस को प्रकाशन के लिए भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement