Advertisement

सूरत में बैनर के जरिए राहुल पर वार, लिखा- बहुरूपिया आ रहा है

सूरत के रिंग रोड इलाके में स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास राहुल गांधी के खिलाफ एक बैनर लगाया गया है. ये बैनर किसने लगाया है, इसका पता नहीं चल सका है, मगर इस बैनर में राहुल गांधी को बहुरूपिया बताते हुए लिखा है, '6 करोड़ गुजरातियों सावधान हो जाओ, बहुरूपिया आ रहा है.'

राहुल के खिलाफ बैनर राहुल के खिलाफ बैनर
गोपी घांघर/सुरभि गुप्ता
  • सूरत,
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पिछले तीन दिनों से दक्षिण गुजरात के अलग-अलग इलाकों में यात्रा कर रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल आज सूरत के पाटीदार बाहुल्य इलाके में शाम को एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं, मगर इससे पहले सूरत के रिंग रोड इलाके में स्थित डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास राहुल गांधी को बहुरूपिया बताते हुए एक बैनर लगाया गया है.

Advertisement

बैनर पर राहुल गांधी को बताया बहुरूपिया

सूरत के रिंग रोड इलाके में स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास राहुल गांधी के खिलाफ एक बैनर लगाया गया है. ये बैनर किसने लगाया है, इसका पता नहीं चल सका है, मगर इस बैनर में राहुल गांधी को बहुरूपिया बताते हुए लिखा है, '6 करोड़ गुजरातियों सावधान हो जाओ, बहुरूपिया आ रहा है.'

राहुल के उठाए मुद्दों पर जवाबी बैनर

इस बैनर पर राहुल गांधी को मुस्लिम धर्म की टोपी पहने दिखाया गया है, साथ ही साइकिल पर एक युवक को दिखाया गया है, जिसने कुत्ते को आगे बैठाया है. बैनर पर लिखा है कि ये सरदार का गुजरात है, इटली का पिज्जा नहीं, जिसके आठ टुकड़े कर दोगे. राहुल गांधी द्वारा गुजरात की बेरोजगारी पर उठाए गए सवाल पर इस बैनर में लिखा है कि शायद राहुल गांधी को नहीं पता कि बाहरी राज्यों के कितने लोगों को गुजरात ने रोजगार दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement