Advertisement

बैनेट दोसांझ ने जीता राइजिंग स्टार का टाइटल

राइजिंग स्टार को रविवार को अपना विनर मिल गया. बैनेट दोसांझ ने मैथिली ठाकुर और अंकिता कुंडू को हराकर राइजिंग स्टार की ट्रॉफी जीत ली.

बैनेट दोसांझ बैनेट दोसांझ
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:40 AM IST

राइजिंग स्टार को रविवार को अपना विनर मिल गया. बैनेट दोसांझ ने मैथिली ठाकुर और अंकिता कुंडू को हराकर राइजिंग स्टार की ट्रॉफी जीत ली. बैनेट ने मैथिली को सिर्फ दो वोटों से हराया. बैनेट को 77% और मैथिली को 75% वोट मिले.

बैनेट को 20 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले हैं. इसके साथ ही बैनेट को महेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनने वाली फिल्म में प्लेबैक सिंगिंग का भी मौका मिलेगा.

Advertisement

जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए बैनेट ने कहा, मुझे अपनी जीत पर विश्वास नहीं हो रहा. मैं अब और मेहनत करूंगा.

ग्रैंड फिनाले में अनिल कपूर भी आए थे. अनिल ने शो में अपनी टीवी सीरीज 24 के दूसरे सीजन का डीवीडी लॉन्च किया. शो की शुरुआत अनिल कपूर के परफॉर्मेंस से हुई.

उसके बाद अंकिता कुंडू ने 'ताल' फिल्म के गाने 'कहीं आग लगे' पर परफॉर्म किया. फिर 16 साल की मैथिली ने 'सुना-सुना' गाकर सबका दिल जीत लिया. बैनेट ने 'टशन' के गाने पर परफॉर्म किया. तीनों फाइनलिस्ट में से सबसे पहले अंकिता एलिमिनेट हुईं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement