Advertisement

7 बातों से जानें आखिर किसने बनाया ओबामा को बेहतर पुरुष...और किसकी नहीं बढ़ी उम्र

ओबामा ने कहा, तब आप मेरी दो छोटी बेटियों- मालिया और साशा से मिले थे, जो आज दो बेहतरीन युवा महिलाएं बन गई हैं, जो मुझे गर्व से भर देती हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
लव रघुवंशी
  • फिलाडेल्फिया,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी पार्टी के हजारों डेलीगेट, नेताओं और समर्थकों को बुधवार को संबोधित किया. आइए जानें, इसकी खास बातें....

1. उन्‍होंने कहा कि आज से 12 साल पहले आज ही की रात मैंने पहली बार (वह वर्ष 2004 में बोस्टन में हुए डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन की बात कर रहे थे.) इस कन्वेंशन से रूबरू हुआ था.

2. ओबामा ने कहा, तब आप मेरी दो छोटी बेटियों- मालिया और साशा से मिले थे, जो आज दो बेहतरीन युवा महिलाएं बन गई हैं, जो मुझे गर्व से भर देती हैं.

Advertisement

3. आपने मेरी होनहार पत्नी और साथी मिशेल को पसंद किया था, जिसने मुझे एक बेहतर पिता और बेहतर पुरुष बनाया.

4. उन्होंने प्रथम महिला के तौर पर हमारे देश को प्रेरित किया. वह एक ऐसी महिला हैं, जिनकी उम्र एक भी दिन बढ़ी नहीं है.

5. ओबामा ने कहा, मैं जानता हूं कि मेरे लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता. मेरी बच्चियां मुझे हर समय इस बात की याद दिलाती है और कहती हैं...वाह, डैडी..आप बहुत बदल गए हो. और यह सच है.

6. उन्होंने कहा, बोस्टन में पहली बार संबोधन के दौरान मैं बहुत युवा था. मुझे इतनी बड़ी भीड़ को संबोधित करने में शायद थोड़ी घबराहट भी हो रही थी. ओबामा ने कहा, लेकिन मैं विश्वास से भरपूर था.

7. मुझे अमेरिका में विश्वास था. एक उदार, बड़े दिल वाला देश, जिसने मेरी कहानी को, हम सबकी कहानियों को संभव बनाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement