Advertisement

ट्विटर पर मिशेल ने कहा, अच्छा तो हम चलते हैं...

आज बराक ओबामा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और इसके साथ ही मिशेल ओबामा के पास अमेरिका की फर्स्ट लेडी होने का ओहदा नहीं रह जाएगा. जानिये ट्व‍िटर पर क्या कहा मिशेल ने...

Barak Obama and Michelle Obama Barak Obama and Michelle Obama
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

बराक ओबामा का आज कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और इसके साथ ही अमेरिका की फर्स्ट लेडी का ओहदा भी मिशेल ओबामा के पास नहीं रह जाएगा.

आपके भी बहुत काम आएंगी मिशेल ओबामा की ये 3 सीख...

कार्यकाल के आखिरी दिन मिशेल ओबामा ने अपने ट्व‍िटर और इंस्टाग्राम एकाउंड पर लिखा है कि 'आपकी प्रथम महिला होने के नाते मुझे जीवनभर का सम्मान मिला है. आपको तहे दिल से शुक्र‍िया.'

Advertisement

10 बातें जो मिशेल ओबामा को बनाती हैं खास...

इसके साथ ही मिशेल ने अपनी और ओबामा की एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें मिशेल और बराक वाइट हाउस की बालकनी से वॉशिंगटन मोनूमेंट को एक साथ देखते नजर आ रहे हैं.

 

ट्व‍िटर पर अपनी और बराक ओबामा की फोटो सेंड करने से पहले मिशेल ने एक 30 सेकेंड का वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वो अपने दोनों कुत्तों बो और सनी के साथ वाइट हाउस में घुमती नजर आ रही हैं.

 

मिशेल ने वीडियो के साथ ट्वीट किया 'एक आखिरी बार पीपल्स हाउस से गुजरते हुए'.

 

 

मिशेल ओबामा के एजुकेशन कैंपेन में 16 साल की श्‍वेता शामिल...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement