
बराक ओबामा का आज कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और इसके साथ ही अमेरिका की फर्स्ट लेडी का ओहदा
भी मिशेल ओबामा के पास नहीं रह जाएगा.
आपके भी बहुत काम आएंगी मिशेल ओबामा की ये 3 सीख...
कार्यकाल के आखिरी दिन मिशेल ओबामा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम एकाउंड पर लिखा है कि 'आपकी
प्रथम महिला होने के नाते मुझे जीवनभर का सम्मान मिला है. आपको तहे दिल से शुक्रिया.'
10 बातें जो मिशेल ओबामा को बनाती हैं खास...
इसके साथ ही मिशेल ने अपनी और ओबामा की एक तस्वीर भी पोस्ट की है, जिसमें मिशेल और बराक वाइट हाउस की बालकनी से वॉशिंगटन मोनूमेंट को एक साथ देखते नजर आ रहे हैं.
ट्विटर पर अपनी और बराक ओबामा की फोटो सेंड करने से पहले मिशेल ने एक 30 सेकेंड का वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वो अपने दोनों कुत्तों बो और सनी के साथ वाइट हाउस में घुमती नजर आ रही हैं.
मिशेल ने वीडियो के साथ ट्वीट किया 'एक आखिरी बार पीपल्स हाउस से गुजरते हुए'.
मिशेल ओबामा के एजुकेशन कैंपेन में 16 साल की श्वेता शामिल...