Advertisement

महाराष्‍ट्र में CM फड़णवीस का नाई समाज कर रहा विरोध, ये है वजह

मुख्‍यमंत्री के इस बयान के बाद से ही नाई समाज में आक्रोश है. शनिवार को बुलढाणा में नाई समाज द्वारा रैली निकालकर अपना विरोध दर्शाया गया. वहीं, वाशिम ज़िले के रिसोड में लोगों ने मुंडन कर अपना विरोध जताया. अकोला के नाई समाज ने अपनी सभी दुकाने बंद रखकर इस बयान का विरोध किया. 

सीएम देवेंद्र फड़नवीस का व‍िरोध सीएम देवेंद्र फड़नवीस का व‍िरोध
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 18 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस के एक बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल मुख्‍यमंत्री ने पुणे की एक सभा में नाई समाज को लेकर एक बात कही थी. अब इस बात को लेकर महाराष्‍ट्र के अलग-अलग जिलों में नाई समाज प्रदर्शन कर रहा है.

फड़नवीस ने क्‍या कहा था?

पुणे के दौंड में मुख्यमंत्री फड़नवीस ने भीम शकर कारखाने में हुई सभा के दौरान कहा था- ''पहले सिंचाई की अलग-अलग योजनाएं अधूरी रह गई थीं. क्योंकि उस ज़माने में योजनाओं को पूरा करने के लिए पैसे दिए नहीं जाते थे. बल्कि ठेकेदारों के घर और तिजोरी भरने के लिए पैसा दिया जाते थे.''

Advertisement

''जिस तरह से एक नाई अपने ग्राहकों को फंसाने के लिए एक कि आधी दाढ़ी और दूसरे के आधे बाल काटता है. इसी तरह इन्होंने (कांग्रेस) भी थोड़ा-थोड़ा कर हर ठेकेदार को मलाई दी थी. इस वजह से काम अधूरे रह गए. उन अधूरे कामों को हमने राज्य में शुरू किया है. मुझे विश्वास है कि आने वाले 2 सालों में पूरे महाराष्ट्र में सिंचाई के काम पूरे होंगे और किसानों को इससे फायदा मिलेगा."  

मुख्‍यमंत्री के इस बयान के बाद से ही नाई समाज में आक्रोश है. शनिवार को बुलढाणा में नाई समाज द्वारा रैली निकालकर अपना विरोध दर्शाया गया. वहीं, वाशिम ज़िले के रिसोड में लोगों ने मुंडन कर अपना विरोध जताया. अकोला के नाई समाज ने अपनी सभी दुकाने बंद रखकर इस बयान का विरोध किया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement