
एकता कपूर का शो 'नागिन' जब से टेलिकास्ट हुआ है, तब से टीआरपी में दूसरों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. इतनी बड़ी कि इसके आगे टीवी की दुनिया के तमाम दूसरे बड़े नाम कहीं ठहर ही नहीं पा रहे हैं.
इसी के साथ हाल ही में जारी Barc की साल के 45वें हफ्ते की टीवी के टॉप 5 शोज की रेटिंग हैरान करने वाली है. मामला कुछ 'नागिन' को लेकर ही है.
वैसे इस हफ्ते नंबर 5 पर है कलर्स का 'उड़ान' जिसमें चकोर की जिंदगी के उतार-चढ़ाव दर्शकों को बांधे हुए हैं. पिछले हफ्ते यह रेस से बाहर हो गया था.
लेकिन इस वीक दिव्यांका त्रिपाठी की 'ये हैं मोहब्बतें' को बाहर करते हुए इसने टॉप 5 में वापस अपनी जगह बनाई है.
नंबर 4 पर है 'नागिन'. नया नहीं पुराना वाला. जी हां, रूरल बेल्ट में 'नागिन' का पहला सीजन अभी भी खूब देखा जा रहा है. इस बेल्ट में रिपीट टेलिकास्ट
में दिखाया यह शो कई बार टॉप पर रहा है. और इस बार भी ऐसा ही है. इसी लोकप्रियता की बदौलत यह शो इस बार ओवरऑल रेटिंग में चौथी पायदान
पर है.
बीते हफ्ते दर्शकों ने अभि और प्रज्ञा पर खूब प्यार लुटाया है. यही वजह है कि 'कुमकुम भाग्य' साल के 45वें हफ्ते की रेटिंग में तीसरे नंबर पर काबिज है.
'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में वाकई बहुत शक्ति है. सौम्या के किरदार में रुबीना दिलाइक ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. और टॉप-5 में लगातार बने रहने वाला यह शो साल के 45वें हफ्ते की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.
और नंबर 1 पर है 'नागिन' का सीजन 2 . शिवांगी को अपनी नाग शक्तियां मिल गई हैं और वह अपनी मां की मौत का बदला ले रही है. यामिनी और शेषा के साथ उसकी टक्कर में क्या नए मोड़ आते हैं, इसे देखने के लिए दर्शक बेताब हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' इस पॉपुलैरिटी में कहां है तो बता देते हैं कि इसके फैन्स अर्बन बेल्ट में ज्यादा हैं. नई टीआरपी लिस्ट में इस कॉमेडी शो को शहरी दर्शकों की पसंद के आधार के हिसाब से 5वां नंबर मिला है.