Advertisement

TRP की दौड़ में कौन निकला 'नागिन' से आगे...

आइए जानें, Barc रेटिंग में टॉपर और लूजर के अलावा किन शोज ने बनाई है अपनी पकड़ मजबूत...

टॉप रेटिंग में बरकरार है नागिन का जादू टॉप रेटिंग में बरकरार है नागिन का जादू
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:39 AM IST

Barc की ओर से जारी नए साल के तीसरे हफ्ते की टीवी TRP रेटिंग आ गई है. जहां एक ओर शहरी दर्शकों के बीच अभी भी 'नागिन' के सीजन 2 का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है तो दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार नागिन की जगह ODI सीरीज ने कब्जा जमाया है.

TRP में पहली बार नंबर 1 पॉजिशन से खिसकी 'नागिन'...

Advertisement

आइए देखें, इस बार टॉप-5 में कौन-से शो रहे हैं...

5. शक्त‍ि- अस्त‍ित्व के एहसास की
रुबीना और विविएन की हटके लव स्टोरी वाला यह शो लिस्ट में अपनी जगह लगातार बनाए हुए है. पिछले कई हफ्तों से यह चौथे और तीसरे पायदान पर झूल रहा था और इस हफ्ते ये नंबर पांच में पहुंच चुका है.

4. कुमकुम भाग्य
अभि और प्रज्ञा का प्यार इतना मासूम और मजबूत है कि तमाम धोखों और साजिशों पर ये भारी पड़ता है. बीते हफ्ते की रेटिंग में यह नंबर 2 पर था और इस हफ्ते इसे नंबर 4 पर जगह मिली है.

TRP के दंगल में 'नागिन' ने की सबकी बोलती बंद...

3. 'नागिन' का सीजन वन
'नागिन' के सीजन वन ने तीसरे पायदान पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है. इस हफ्ते भी इस शो ने इस लिस्ट में अपनी जगह कायम रखी हुई है.

Advertisement

2. ODI सीरीज
इस बार लिस्ट में क्रिकेट मैच की ODI सीरीज ने नंबर दो पर अपनी जगह बनाई हुई है. इस बात से ये पता चलता है कि लोग अभी भी सास-बहू के अलावा क्रिकेट में भी दिलचस्पी रखते हैं.

1. नागिन 2
दूसरे सीजन में भी इस शो को पॉपुलैरिटी मिल रही है. यह शो लगातार नंबर 1 पर बना हुआ है और इस बार भी ओवरऑल रेटिंग में पहली पायदान पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement