Advertisement

चैम्पियंस लीग में शर्मनाक हार के बाद बार्सिलोना ने कोच को बर्खास्त किया

बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ टीम की 8-2 की शर्मनाक हार के तीन दिन बाद कोच क्विक्यू सेटिन को बर्खास्त कर दिया.

Quique Setien (Getty) Quique Setien (Getty)
aajtak.in
  • बार्सिलोना,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ टीम की 8-2 की शर्मनाक हार के तीन दिन बाद कोच क्विक्यू सेटिन को बर्खास्त कर दिया. इस फैसले को क्लब के बड़े पैमाने पर होने वाले पुनर्गठन की दिशा में पहला कदम बताया जा रहा है.

बार्सिलोना में अध्यक्ष जोसेप बारटोम्यू द्वारा बुलाई गई बोर्ड की आपात बैठक के बाद इस फैसले की घोषणा की गई. क्लब ने मार्च 2021 में चुनावों की घोषणा की और साथ ही कहा कि सीनियर टीम में कई बदलाव किए जाएंगे.

Advertisement

सेटिन के विकल्प की तुरंत घोषणा नहीं की गई है, लेकिन स्पेन की मीडिया ने कहा है कि नीदरलैंड के कोच रोनाल्ड कोमैन इस पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. बार्सिलोना का यह पूर्व डिफेंडर कथित तौर पर पहले ही बार्सिलोना पहुंच चुका है.

बार्सिलोना ने कहा कि आगामी दिनों में नए कोच की घोषणा की जाएगी जो सीनियर टीम के पुनर्गठन का हिस्सा है. मार्च में नए चुनाव का मतलब है कि 2020-2021 वित्त वर्ष में पूरी जिम्मेदारी मौजूदा बोर्ड के पास रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement