Advertisement

हैक हुआ बार्सिलोना फुटबाल क्लब का ट्विटर अकाउंट, इस ग्रुप ने ली जिम्मेदारी

'सोनी' के 'प्ले स्टेशन' का मीडिया अकाउंट हैक करने के एक दिन बाद हैकर्स ग्रुप 'ऑवर माइन' ने स्पेनिश फुटबाल क्लब बार्सिलोना का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया है. हैक करने के साथ ही 'ऑवर माइन' ने क्लब के साथ एक खिलाड़ी के झूठे करार की खबर भी फैला दी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

'सोनी' के 'प्ले स्टेशन' का मीडिया अकाउंट हैक करने के एक दिन बाद हैकर्स ग्रुप 'ऑवर माइन' ने स्पेनिश फुटबाल क्लब बार्सिलोना का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया है. हैक करने के साथ ही 'ऑवर माइन' ने क्लब के साथ एक खिलाड़ी के झूठे करार की खबर भी फैला दी.

वेबसाइट 'द गोल' पर बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर ग्रुप ने फ्रांसीसी क्लब पेरिस सैंट जर्मेन (PSG) से बार्सिलोना के खिलाड़ी एंगेल डी मारिया के करार की झूठी खबर साझा की.

Advertisement

करीब एक घंटे तक बार्सिलोना का ट्विटर अकाउंट हैक रहा. क्लब इस दौरान झूठे ट्वीट हटाता रहा तो दूसरी ओर से हैकर इन्हें बार-बार पोस्ट करते रहे.

सऊदी अरब के माने जा रहे इस हैकर ग्रुप 'ऑवर माइन' ने एक ट्वीट में कहा, 'हॉय, बार्सिलोना. यह 'ऑवर माइन' ग्रुप है. कृपया हमारे साथ संपर्क करें और इस परेशानी के लिए हम माफी मांगते हैं.'

 

इस ग्रुप का काम हाई प्रोफाइल लोगों, कंपनियों के सोशल मीडिया अकाउंटों को हैक करना है. इसमें HBO भी शामिल है. हाल ही में फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग, गूगल के सुंदर पिचई और पिछले साल ट्विटर के डिक कोस्टोलो का अकाउंट भी इसी ग्रुप ने हैक किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement