Advertisement

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल से रियाल मैड्रिड ने एल-क्लासिको में बार्सिलोना को हराया

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैच खत्म होने से महज पांच मिनट पहले गोल दागकर मैड्रिड की जीत सुनिश्चित की. इस जीत से अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद मैड्रिड और टॉप पर काबिज बार्सिलोना के बीच अंकों का अंतर घटकर सात अंक ही रह गया है

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इसी गोल ने दिलाई रियाल को जीत क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इसी गोल ने दिलाई रियाल को जीत
सूरज पांडेय
  • कैंप नोऊ, बार्सिलोना,
  • 03 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मैच के अंतिम पलों में किए गोल की मदद से 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे रियाल मैड्रिड ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बार्सिलोना को 2-1 से हराकर 39 मैचों से चले आ रहे उसके अजेय अभियान पर रोक लगा दी.

पिक ने दिलाई थी बार्सिलोना को बढ़त
जेरार्ड पिक ने हेडर के जरिए गोल कर बार्सिलोना को बढ़त दिलाई लेकिन मैड्रिड के लिए खेलने वाले फ्रेंच स्ट्राइकर करीम बेंजमा ने मैड्रिड को बराबरी दिला दी. बेंजमा के गोल के कुछ समय बाद मैड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस को रेफरी ने उनके करियर का 21वां रेड कार्ड दिखाकर मैच से बाहर कर दिया गया. रामोस के बाहर होने के बाद रियाल को मैच के बचे वक्त में 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा.

Advertisement

रोनाल्डो ने किया मैच विनिंग गोल
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैच खत्म होने से महज पांच मिनट पहले गोल दागकर मैड्रिड की जीत सुनिश्चित की. इस जीत से अंकतालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद मैड्रिड और टॉप पर काबिज बार्सिलोना के बीच अंकों का अंतर घटकर सात अंक ही रह गया है जबकि सात मैच खेले जाने बाकी हैं.

दूसरी तरफ टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद एटलेटिको मैड्रिड ने रियाल बेतिस को 5-1 से रौंदा जिससे उसके और शीर्ष पर मौजूद बार्सिलोना के बीच सिर्फ छह अंकों का अंतर रह गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement