
पश्चिम बंगाल में बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब वहां कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया. हादसा इतना खतरनाक था कि कई लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए. इनमें से 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं चार घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. फिलहाल रेलवे स्टेशन पर मलबे को रास्ते से हटाया जा रहा है.
घटना का वीडियो आया सामने
यह हादसा स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास हुआ. जिस वक्त यह हादसा हुआ वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे देख ऐसा लग रहा है कि लोगों को इस अनहोनी की आशंका पहले से ही हो गई थी. जानकारी के मुताबिक यह घटना देर शाम करीब साढ़े आठ बजे हुई थी.
2 घायल अस्पताल में भर्ती
इस घटना में घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जबकि मामूली तौर पर चोटिल चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. घटना के बाद डीआरम हावड़ा समेत रेलवे के तमाम अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पूर्वी रेलवे के एक प्रमुख रेलवे स्टेशनों में एक है.