Advertisement

बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर भयानक हादसा, इमारत का हिस्सा ढहने से कई घायल

पश्चिम बंगाल में बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब वहां कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया. हादसा इतना खतरनाक था कि कई लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए.

बर्द्धमान रेलवे स्टेशन कि इमारत का एक हिस्सा ढहा (फोटो: Video Grab) बर्द्धमान रेलवे स्टेशन कि इमारत का एक हिस्सा ढहा (फोटो: Video Grab)
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

  • पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा
  • बर्द्धमान रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार का जर्जर हिस्सा गिरा

पश्चिम बंगाल में बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब वहां कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया. हादसा इतना खतरनाक था कि कई लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए. इनमें से 2 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं चार घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. फिलहाल रेलवे स्टेशन पर मलबे को रास्ते से हटाया जा रहा है.

Advertisement

घटना का वीडियो आया सामने

यह हादसा स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास हुआ. जिस वक्त यह हादसा हुआ वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे देख ऐसा लग रहा है कि लोगों को इस अनहोनी की आशंका पहले से ही हो गई थी. जानकारी के मुताबिक यह घटना देर शाम करीब साढ़े आठ बजे हुई थी.

2 घायल अस्पताल में भर्ती

इस घटना में घायल दो लोगों को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है जबकि मामूली तौर पर चोटिल चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई है. घटना के बाद डीआरम हावड़ा समेत रेलवे के तमाम अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए हैं. आपको बता दें कि बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पूर्वी रेलवे के एक प्रमुख रेलवे स्टेशनों में एक है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement