Advertisement

चोरी के शक में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, 3 कारोबारी गिरफ्तार

देश में कई जगह इन दिनों भीड़ के जरिए हत्या की वारदात को अंजाम देने के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल में रुपयों की चोरी के आरोप में एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

  • चोरी के शक में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
  • मामले में 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देश में कई जगह इन दिनों भीड़ के जरिए हत्या की वारदात को अंजाम देने के मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल में रुपयों की चोरी के आरोप में एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

मामला पुर्व बर्दवान जिले में  मेमारी नगरपालिका का है. जहां एक वृद्ध व्यक्ति उदय मंडल की मंगलवार रात को कुछ कारोबारियों ने रुपयों की चोरी के संदेह में पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया गया.

गिरफ्तार लोगों में प्रशांत मंडल, कबि प्रसन्न बानीजी और ममताज आली शामिल है. पूर्व बर्दवान के एसडीपीओ साउथ अमीरुल इस्लाम खान ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि उदय मंडल नामक एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने पिटाई की. पिटाई के कारण उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement