Advertisement

'बरेली की बर्फी' के First look में किताब के पीछे छुपी कृति

आयुष्मान खुराना और कृति सैनन की फिल्म की आने वाली फिल्म 'बरेली की बर्फी' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है.

फिल्म 'बरेली की बर्फी' के First look फिल्म 'बरेली की बर्फी' के First look
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

अभिनेत्री कृति सैनन, अभिनेता आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव ने मंगलवार को अपनी आने वाली फिल्म 'बरेली की बर्फी' का पहला पोस्टर जारी किया. यह पोस्टर फिल्म को कुछ अलग और जीवंत महसूस करा रहा है.

फिल्म के जारी किए गए पहले पोस्टर में कृति 'बरेली की बर्फी' नाम की एक किताब को अपने हाथों में पकड़े हुए हैं. रंगीन फूलों की पृष्ठभूमि में वह इस किताब को अपने सिर पर रखे दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

आयुष्मान-परिणीति ने गाया 'मेरी प्यारी बिंदु'

ट्विटर पर कृति ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं विश्वास नहीं कर सकती कि अभी क्या पढ़ा. 'बरेली की बर्फी'..इसे आपके द्वारा पढ़े जाने का इंतजार है.. यह है फिल्म की एक झलक.'

अभिनेता राजकुमार राव ने पोस्टर को साझा करते हुए लिखा, 'इस किताब ने मेरी जिंदगी बदल दी. 'बरेली की बर्फी' की एक झलक देखिए.'

आयुष्मान ने लिखा, 'आपने कैसे इसे संभाला है कृति सैनन? यह किताब बहुत ही खास है. 'बरेली की बर्फी'.'

अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित 'बरेली की बर्फी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. यह फिल्म उत्तर भारत के शहर बरेली की स्थानीय संस्कृति पर आधारित है. फिल्म 18 अगस्त को रिलीज हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement