Advertisement

मैं और मिस्टर राइट में सलमान के फैन बने हैं बरुण सोबती

बॉलीवुड में सलमान खान का फैन बनना नया टशन बन गया है. तभी तो तेवर में मैं सुपरमैन सलमान का फैन गाना डाला गया है तो वहीं मैं और मिस्टर राइट से डेब्यू कर रहे टेलीविजन के जाने-पहचाने नाम बरुण सोबती का लुक सलमान खान से प्रेरित है.

Film Main aur Mister right Film Main aur Mister right
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

बॉलीवुड में सलमान खान का फैन बनना नया टशन बन गया है. तभी तो तेवर में मैं सुपरमैन सलमान का फैन गाना डाला गया है तो वहीं मैं और मिस्टर राइट से डेब्यू कर रहे टेलीविजन के जाने-पहचाने नाम बरुण सोबती का लुक सलमान खान से प्रेरित है. वे सलमान खान के सबसे बड़े फैन बने हैं.

बरुण फिल्म में बींग ह्यूमन को सपोर्ट करते दिखेंगे उन्होंने बींग ह्यूमन की टी-शर्ट भी पहनी है और साथ ही सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' में जो हेयर स्टाइल था हू-ब-हू वैसा ही हेयर स्टाइल बनाया है. जो उस समय काफी पॉपुलर था.

Advertisement

बरुण इस फिल्म में पूरी तरह सलमान खान के रंग में डूबे हुए नजर आएंगे, इसके लिए उन्होंने सलमान की कई फिल्में देखी हैं और वर्कशॉप की हैं. फिल्म को अदीब रईस ने डायरेक्ट किया है और बरुण की हीरोइन शहनाज ट्रेजरीवाला हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement