Advertisement

आतंकियों ने बंदूकों से दी बशीर को सलामी, कब्रिस्तान में लहराए हथियार

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों को सलामी देने की तस्वीर सामने आई. मुठभेड़ में ढेर हुए लश्कर आतंकी कमांडर बशीर लश्करी का रविवार शाम अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान आतंकियों ने बशीर की कब्र पर बंदूकों से सलामी दी.

आतंकी बशीर को दी बंदूकों से सलामी आतंकी बशीर को दी बंदूकों से सलामी
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 02 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों को सलामी देने की तस्वीर सामने आई. मुठभेड़ में ढेर हुए लश्कर आतंकी कमांडर बशीर लश्करी का रविवार शाम अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान आतंकियों ने बशीर की कब्र पर बंदूकों से सलामी दी.

 

आतंकी बशीर को दफनाने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान वहां कई आतंकी भी नजर आए. आतंकियों ने बशीर को दफनाते वक्त हथियारों से फायरिंग की. बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के बीच आतंकियों ने हवा में बंदूकें लहराकर फायरिंग की.

Advertisement

 

शनिवार को हुआ था ढेर

एक जुलाई को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए थे. जिसमें लश्कर का टॉप कमांडर बशीर लश्करी मारा गया था. इसके बाद रविवार शाम बशीर का अंतिम संस्कार किया गया.

 

कौन है बशीर लश्करी

 

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग के कोकेरनाग क्षेत्र का निवासी बशीर लश्करी 1999 में पीओके पार कर गया था. 2012 में राज्य सरकार की योजना के तहत वह पाक अधिकृत कश्मीर से वापस लौटा. 2014 तक वह जेल में रहा. 2015 में वह वापस आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय हो गया. पिछले एक साल के दौरान बशीर ने आंतकी समूहों की संख्या सात तक बढ़ाई. कुछ पाकिस्तानी लश्कर आतंकवादी भी उसके समूह का हिस्सा माने जाते हैं. इनके नाम पर 10 लाख रुपये का इनाम भी है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement