Advertisement

इस बॉलर ने खोली SRH की गेंदबाजी की पोल, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

सनराइजर्स के इस गेंदबाज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

बासिल थम्पी बासिल थम्पी
तरुण वर्मा
  • बेंगलुरु,
  • 18 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

आईपीएल 2018 में अपनी मजबूत गेंदबाजी का दम भरने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम गुरुवार को गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मात खा गई.

RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार की जगह शामिल किए गए गेंदबाज बासिल थम्पी के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जिसे वह कभी याद नहीं करना चाहेंगे.

Advertisement

बासिल थम्पी आईपीएल के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. थम्पी ने 4 ओवरों की गेंदबाजी में 17.50 की इकोनॉमी रेट से 70 रन लुटाए और इस दौरान उन्हें एक विकेट भी नसीब नहीं हुआ.

आपको बता दें कि थम्पी से पहले एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड ईशांत शर्मा के नाम दर्ज था, जिन्होंने साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवरों में 66 रन लुटाए थे.

IPL इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज

1. बासिल थम्पी (SRH), 4 ओवरों में 70 रन,  विरुद्ध RCB (2018)

2. इशांत शर्मा (SRH), 4 ओवरों में 66 रन,  विरुद्ध CSK (2013)

3. उमेश यादव (DD), 4 ओवरों में 65 रन,  विरुद्ध RCB (2013)

4. संदीप शर्मा (KXIP), 4 ओवरों में 65 रन,  विरुद्ध SRH (2014)

Advertisement

आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल सीजन 11 के 51वें मुकाबले में 14 रन से हराकर खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा.

गुरुवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 218 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 219 रनों का टारगेट दिया.

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 204 रन ही बना पाई और बेंगलुरु ने यह मैच जीत लिया. अब RCB के 13 मैचों में छह जीत से 12 अंक हो गए हैं और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी सहित चार टीमें किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस 12-12 अंक लेकर अगले दौर की दौड़ में बनी हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement