Advertisement

हॉलीवुड फिल्म 'बैटमैन वर्सिज सुपरमैन' का पहला ट्रेलर 15 मई को

अमेरिकी मीडिया कंपनी 'वॉर्नर ब्रॉस' की आने वाली सुपरहीरो फिल्म 'बैटमैन वर्सिज सुपरमैन: डाउन ऑफ जस्टिस' का पहला ट्रेलर 15 मई को फिल्म 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' के लांच के साथ रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

अमेरिकी मीडिया कंपनी 'वॉर्नर ब्रॉस' की आने वाली सुपरहीरो फिल्म 'बैटमैन वर्सिज सुपरमैन: डाउन ऑफ जस्टिस' का पहला ट्रेलर 15 मई को फिल्म 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' के लांच के साथ रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है.

फिल्म में एक्टर हेनरी केविल और बेन एफ्लेक लीड रोल अदा कर रहे हैं. एक वेबसाइट के मुताबिक, 'बैटमैन वर्सिज सुपरमैन : डाउन ऑफ जस्टिस' की पहली फुटेज पिछले साल जारी की गई थी. इस फिल्म का निर्देशन जैक स्नाइडर कर रहे हैं, जबकि इसमें सुपरमैन की भूमिका हॉलीवुड एक्टर हेनरी केविल निभाएंगे.

Advertisement

वहीं फिल्म में बैटमैन की भूमिका बेन एफ्लेक निभाने जा रहे हैं. उनके अलावा फिल्म में गैल गैडोट, एमी एड्मस, डायने लेन, लॉरेंस फिशबर्न, जेसी इसन्बर्ग और जेरेमी आयरन्स भी हैं. 'बैटमैन वर्सिज सुपरमैन : डाउन ऑफ जस्टिस' 25 मार्च, 2016 को रिलीज होने जा रही है.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement