Advertisement

मोसुल को ISIS के कब्जे से छुड़वाने के लिए इराक ने तैनात किए 94 हजार सैनिक

लड़ाई शुरू होने के बाद पहले 24 घंटों में भारी फायरिंग और आत्मघाती हमलों की गूंज सुनाई दी. मोसुल के आसपास आईएसआईएस ने जगह-जगह सुसाइड कार बॉम्बर्स तैनात कर दिए हैं. जैसे-जैसे इराकी सेना मोसुल की तरफ बढ़ रही है, आईएस की तरफ से हो रहे ये हमले भी बढ़ रहे हैं.

मोसुल में इराक ने 94 हजार से ज्यादा सैनिक तैनात किए मोसुल में इराक ने 94 हजार से ज्यादा सैनिक तैनात किए
प्रियंका झा
  • मोसुल,
  • 18 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

तकरीबन दो साल पहले आतंकवादी संगठन ISIS से डरकर इराक की सेना ने मोसुल में अपने हथियार डाल दिए थे. अब आईएसआईएस की स्वघोषित राजधानी मोसुल को उसके चंगुल से छुड़वाने के लिए 94 हजार से ज्यादा सैनिकों को तैनात किया गया है. लेकिन बदले में आईएसआईएस भी लगातार हमले कर रहा है. बता दें कि सोमवार को इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने मोसुल में लड़ाई की आधिकारिक घोषणा की थी.

Advertisement

लड़ाई में लगे 94 हजार सैनिकों को 90 इराकी हवाई जहाजों का सपोर्ट मिल रहा है. 'सीएनएन' में छपी खबर के मुताबिक लड़ाई शुरू होने के बाद पहले 24 घंटों में भारी फायरिंग और आत्मघाती हमलों की गूंज सुनाई दी. मोसुल के आसपास आईएसआईएस ने जगह-जगह सुसाइड कार बॉम्बर्स तैनात कर दिए हैं. जैसे-जैसे इराकी सेना मोसुल की तरफ बढ़ रही है, आईएस की तरफ से हो रहे ये हमले भी बढ़ रहे हैं.

2 साल में आबादी घटी
बता दें कि आईएस ने जून 2014 में मोसुल पर कब्जा किया था. तेल-संपदा से भरे इस शहर की आबादी उस वक्त 20 लाख से ज्यादा थी. लेकिन अब यह घटकर लगभग आधी यानी 10 लाख के आसपास रह गई है. आईएसआईएस ने बीते दो साल में इराक और सीरिया के कई शहर जैसे रमादी, तिकरित और फालूजा पर कब्जा किया लेकिन इराकी सेना ने इन शहरों को आतंकवादी संगठन से मुक्त करवाया.

Advertisement

अमेरिकी सेना का अनुमान है कि मोसुल में करीब 5000 आईएस आतंकी हैं, लेकिन आईएस के समर्थकों का कहना है कि वहां 7000 आतंकवादी हैं. इनसे लड़ने के लिए तैनात सैनिकों में से 54 हजार इराकी सेक्योरिटी फोर्स के, 4 हजार कुर्दिश पेशमर्गा लड़ाके, 9 हजार सुन्नी लड़ाके और 5000 अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लड़ाके शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement