Advertisement

First Look: ड्वेन जॉनसन ने जारी किया 'बेवाच' का लुक, पोस्टर से प्रियंका गायब

ड्वेन जॉनसन ने जारी किया अपनी आने वाली 'बेवाच' का फर्स्ट लुक. फिल्म में अ‍हम भूमिका में नजर आने वाली प्रियंका चोपड़ा इस फर्स्ट लुक में मिसिंग.

पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन उर्फ 'द रॉक' ने सोशल मीडिया पर आने वाली फिल्म 'बेवाच' की पहली तस्वीर शेयर की है, लेकिन इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा कहीं नजर नहीं आ रही हैं.

ड्वेन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की, वो अमेरिका के पुराने मशहूर शो 'बेवाच' की याद दिलाती है, जिसके किरदार स्लो मोशन में समुद्रतट पर दौड़ते दिखते हैं. फोटो में ड्वेन के अलावा एक्टर जैक एफ्रॉन, जोन बास, अलेक्सांद्रा दद्दारिओ, केली रोहरबैच और एक्ट्रेस अल्फेनेश हैडेरा नजर आ रही हैं. ड्वेन ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'एक्सक्लूजिव 'बेवॉच' लुक, 'बेवाच' की हमारी पूरी टीम.'

Advertisement

हालांकि इस पोस्टर में प्रियंका कहीं नजर नहीं आ रही हैं. 'बेवाच' में प्रियंका विलेन के किरदार में नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल 19 मई को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement