Advertisement

शेफाली को बायस्ड कैप्टन बोलने पर पराग ने लगाई देवोलीना-विशाल की क्लास

बिग बॉस 13 में कांटा लगा फेम गर्ल शेफाली जरीवाला ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के रूप में एंट्री की है. घर में एंट्री लेने के एक ही हफ्ते में शेफाली कैप्टन बन गईं.

शेफाली जरीवाला, पराग त्यागी शेफाली जरीवाला, पराग त्यागी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

बिग बॉस 13 में कांटा लगा फेम गर्ल शेफाली जरीवाला ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के रूप में एंट्री की है. घर में एंट्री लेने के एक ही हफ्ते में शेफाली कैप्टन बन गईं. शेफाली को कैप्टन बनाने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, आरती सिंह, पारस छाबड़ा और हिंदुस्तानी भाऊ ने वोट दिए. एक तरफ जहां सिद्धार्थ के ग्रुप के लोग शेफाली को सपोर्ट करते हुए नजर आए, वहीं कुछ लोगों ने शेफाली की कैप्टेंसी पर सवाल भी उठाए.

Advertisement

घरवालों ने शेफाली की कैप्टेंसी पर क्या कहा?

सबसे पहले देवोलीना ने शेफाली की कैप्टेंसी पर सवाल उठाया था. भड़ास निकालने वाले टास्क के दौरान देवोलीना ने शेफाली पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो अगर अपने फ्रेंड्स के बजाए घर की कैप्टन बनती तो मुझे ज्यादा खुशी होती. देवोलीना ने शेफाली को बायस्ड कैप्टन बताया था.

देवोलीना के बाद घर के नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह ने शेफाली को सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति पार्शियल बताया था. विशाल ने कहा था- मुझे लगता है पार्शियलिटी है, क्योंकि कुछ लोग इतना काम कर रहे हैं और कुछ लोग कोई काम नहीं कर रहे.

शेफाली को बायस्ड बोलने पर उनके हसबैंड ने क्या कहा?

शेफाली जरीवाला को बायस्ड कैप्टन बोलने पर अब उनके हसबैंड पराग त्यागी का रिएक्शन सामने आया है. स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में पराग ने कहा- 'पहली बात तो ये है कि घर में कैप्टन बनना बिल्कुल भी आसान नही है. आपको बैलेंस करना पड़ता है. अपनी इनस्कियोरिटी के चलते लोग आपको टारगेट करते हैं पार्शियल बोलते हैं. ऐसा ही शेफाली को भी कहा जा रहा है.'

Advertisement

'मैंने वो एपिसोड देखा है, जिसमें शेफाली कैप्टन बनने के बाद घर के लोगों से बात करके ही उन को काम बांट रही हैं. लेकिन देवोलीना ने मुद्दा बना दिया कि सिद्धार्थ को सिर्फ एक ही काम क्यों मिल रहा है. ये कहना कितना जायज है. विशाल जिसने अभी घर में एंट्री की है उसे पता भी नहीं है कि घर में काम कैसे बांटा जाता है वो भी शेफाली को पार्शियल बता रहा है.'

पराग आगे कहते हैं- 'शेफाली को सब टारगेट करके हाईलाइट होना चाह रहे हैं. हर कोई लाइमलाइट में आना चाहता है और घर के कैप्टन से बिना वजह लड़ाई करके लाइमलाइट में आने से बेहतर क्या हो सकता है.' पराग कहते हैं- 'आपको मैं बता दूं शेफाली कभी बायस्ड हो ही नहीं सकती हैं. उन्हें चीजों को बैलेंस करना बखूबी आता है. कैप्टन के ऊपर बहुत जिम्मेदारियां होती हैं और शेफाली को वो सब मैनेज करना आता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement