Advertisement

Bigg Boss 12 Finale Week: क्या श्रीसंत ने हिना खान को कहा- बेकार Guest? पत्नी भुवनेश्वरी ने बताया सच

Bigg Boss 12 Finale Week श्रीसंत के Haters का दावा है कि क्रिकेटर ने होटल टास्क के दौरान Hina Khan को बुरा भला कहा. विवाद बढ़ने से पहले ही Sreesanth की पत्नी भुवनेश्वरी ने ट्रोलर्स के दावे को गलत ठहरा दिया है.

श्रीसंत (कलर्स ट्विटर) श्रीसंत (कलर्स ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

श्रीसंत Bigg Boss सीजन-12 के ऐसे इकलौते कंटेस्टेंट हैं, जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. गुस्से की वजह से उन्हें बदतमीज, बिगड़ैल और Fake का टैग दिया गया. ऐसा भी हुआ जब उन्होंने घर आए मेहमानों से बदतमीजी की. इनमें विकास गुप्ता, गौहर खान का नाम शामिल है. Sreesanth के Haters का दावा है कि क्रिकेटर ने BB होटल टास्क के दौरान Hina Khan को बुरा भला कहा.

Advertisement

लेकिन विवाद बढ़ने से पहले ही Sreesanth की पत्नी भुवनेश्वरी ने ट्रोलर्स के दावे को गलत ठहरा दिया है. दरअसल, टास्क के दौरान घरवालों से बातचीत में श्रीसंत ने कहा था, ''यार बेकार की गेस्ट है मैं.'' क्रिकेटर की ये बात हेटर्स ढंग से समझ नहीं पाए. उन्हें लगा कि श्रीसंत ने ये बात हिना खान को कही कि ''यार बेकार की गेस्ट है ये.'' श्रीसंत को ठीक से हिंदी नहीं आती है, इसलिए कई बार उनके शब्दों का गलत मतलब समझ लिया जाता है.

भुवनेश्वरी ने एक यूजर के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा- ''सभी श्रीसंत हेटर्स के लिए.. उन्होंने कहा था कि बेकार की गेस्ट है मैं. Pls get ur ear wax removed.✌🏻😂. '' बता दें, ट्विटर पर श्रीसंत के सपोर्ट के कई फैनक्लब अकाउंट बने हैं. #SreesanthWinningHearts, #VoteForSreesanth, #Sreesanth, #SreeFam, #Sree ट्विटर हैंडल ट्रेंड में हैं.

Advertisement

30 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले होगा. टॉप-6 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक ही सीजन 12 का विजेता बनेगा. फिनाले एपिसोड से पहले डबल एविक्शन संभव है. सोशल मीडिया पर विनर के लिए श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ इब्राहिम का नाम सबसे ज्यादा सामने आ रहा है.

जरीन ने क्या कहा श्रीसंत को लेकर, नीचे सुने बिग बॉस के घर में श्रीसंत का ये अंदाज देखा क्या

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement