Advertisement

BB12: कैप्टेंसी के लिए एग्रेसिव हुए करणवीर, श्रीसंत बोले- चीटर

बिग बॉस-12 रोमांचक होते जा रहा है. शो में धमाकेदार दिवाली सेलिब्रेशन के बाद कैप्टेंसी के लिए जंग छिड़ गई है.

करणवीर बोहरा (इंस्टाग्राम) करणवीर बोहरा (इंस्टाग्राम)
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

बिग बॉस हाउस में 8वें हफ्ते की कैप्टेंसी पाने के लिए घमासान छिड़ गया है. रोमिल चौधरी, मेघा धाड़े, सुरभि राणा और करणवीर बोहरा के बीच कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए टास्क होना है. जिसे जीतने के लिए करणवीर एग्रेसिव हो गए हैं.

कलर्स पर जारी शो के नए प्रोमो में करणवीर का अलग ही रुप देखने को मिल रहा है. 7 हफ्ते तक बैकफुट में खेलने वाले करणवीर अब फ्रंट पर खेल रहे हैं. वे 7 बार कैप्टन बनने का मौका गंवा चुके हैं. इस बात को लेकर श्रीसंत अक्सर उन्हें ताने मारते हैं. शायद यही वजह है कि इस बार वे कैप्टेंसी किसी भी हाल में जीतना चाहते हैं.

Advertisement

कैप्टेंसी टास्क में चारों घरवालों के हाथों में पानी से भरा बाउल है. अंत में जिसके बाउल में सबसे ज्यादा पानी होगा, वो जीतेगा. अपनी सूझ-बूझ का इस्तेमाल करते हुए करणवीर सबसे पहले सुरभि को गेम से बाहर करते हैं, फिर मेघा को और अंत में रोमिल का बाउल तोड़ देते हैं.

प्रोमो वीडियो के मुताबिक तो करणवीर ही कैप्टेंसी जीतते हुए नजर आते हैं. बिग बॉस फैनक्लब अकाउंट्स पर भी करणवीर को अगला कैप्टन बताया गया है. जिस दौरान करणवीर, रोमिल का बाउल तोड़ते हैं, श्रीसंत उन पर चीटिंग करने का आरोप लगाते हैं. दोनों की लंबे समय से कोल्ड वार चल रही है.

करणवीर अब गेम में खुलकर सामने आ रहे हैं. घर में उनका अलग साइड देखने को मिल रहा है. बिग बॉस हाउस में दिवाली एपिसोड के वक्त जब विकास गुप्ता आए थे, तो उन्होंने भी करणवीर को गेम को लेकर टिप्स दिए थे. सीजन 11 के मास्टरमाइंड की सलाह का ही असर है जो करणवीर के गेम में बदलाव आया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement