Advertisement

सीके खन्ना ने कोहली से मुलाकात की, वर्ल्ड कप के लिए दीं शुभकामनाएं

वर्ल्ड कप-2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा.

Virat Kohli Virat Kohli
तरुण वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने शनिवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली से मुलाकात की और आगामी वर्ल्ड कप के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं.

खन्ना निजी कारणों से सीओए की बैठक में हिस्सा नहीं ले सके. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के होटल में कोहली से मुलाकात की. खन्ना ने कोहली से बैठक के बाद कहा, ‘मैंने उन्हें शुभकामनाएं दीं और मुझे पूरा भरोसा है कि हम विराट की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीतेंगे.’

Advertisement

उन्होंने हालांकि टीम चयन पर बहस के मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. खन्ना ने कहा, ‘चयनकर्ताओं ने सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी चुने हैं और हमारा काम टीम का समर्थन करना है.’

वर्ल्ड कप-2019 इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा. वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा. यह मैच साउथम्प्टन के रोज बॉउल मैदान पर खेला जाएगा. वहीं 9 जून को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा और 16 जून को विराट की सेना चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से टकराएगी.

वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मो. शमी, रवींद्र जडेजा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement