Advertisement

ब्रावो ने कहा, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से अधिक समर्थन बीसीसीआई ने किया

कप्तान डेरेन सैमी के बाद स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा कि डब्ल्यूआईसीबी की तुलना में बीसीसीआई तक ने उनके लिए अधिक किया है.

ड्वेन ब्रावो ड्वेन ब्रावो
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

कप्तान डेरेन सैमी के बाद स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा कि डब्ल्यूआईसीबी की तुलना में बीसीसीआई तक ने उनके लिए अधिक किया है.

ब्रावो ने फाइनल के बाद कहा, ‘देश का क्रिकेट सही हाथों में नहीं है. हमें डब्ल्यूआईसीबी के किसी अधिकारी या निदेशक का फोन नहीं आया. यह अच्छी चीज नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि वे नहीं चाहते थे और ना ही उन्हें विश्वास था कि हम यह टूर्नामेंट जीत सकते हैं. सामान्यत वे हमारे खिलाफ थे. यहां तक कि बीसीसीआई हमारे लिए अधिक करता है.’ ब्रावो ने साथ ही सवाल उठाया है आखिर कैसे उनके, क्रिस गेल और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज की एकदिवसीय टीम से बाहर रखा जा सकता है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘अगर कैलेंडर देखें तो इस साल हमें और कोई टी20 नहीं खेलना. हमें एकदिवसीय टीम में नहीं चुना गया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज होने वाली है लेकिन हम इंग्लैंड (नेटवेस्ट ब्लास्ट) में खेल रहे होंगे जबकि हमें वेस्टइंडीज के लिए खेलना चाहिए.’

ब्रावो ने कहा, ‘देखिए हमें यहां कितना प्यार मिला. यहां तक कि बीसीसीआई हमारे लिए हमारे बोर्ड से अधिक करता है.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह अच्छा है कि कैरीकोम के लोग एकजुट हो रहे हैं. क्रिकेट कैरेबिया में लोगों को एकजुट करता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement