Advertisement

सचिन-गांगुली और लक्ष्मण मिलकर तय करेंगे टीम इंडिया का अगला कोच

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए हेड कोच चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बोर्ड के पास इस पद के लिए कुल 57 आवेदन आए थे जिनमें 21 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

अनिल कुंबले भी रेस में अनिल कुंबले भी रेस में
शि‍वानी गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2016,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए हेड कोच चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बोर्ड के पास इस पद के लिए कुल 57 आवेदन आए थे जिनमें 21 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

चयन की जिम्मेदारी एडवायजरी कमेटी की
पूर्व क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की अगुवाई में क्रिकेट एडवायजरी कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी टीम इंडिया के हेड कोच का चयन करेगी. संजय जगदाले के कोऑर्डिनेशन में काम करेगी.

Advertisement

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाएंगे इंटरव्यू के लिए
कमेटी शॉर्टलिस्ट किए गए सभी आवेदनों की जांच, उम्मीदवारों का इंटरव्यू और जरूरत पड़ने पर प्रेजेंटेशन भी लेगी. अगर कमेटी को लगता है कि सभी 57 आवेदनों पर विचार करना जरूरी है तो वो सारे आवेदन भी कमेटी को उपलब्ध कराए जाएंगे. उम्मीद है कि कमेटी बीसीसीआई सचिव को अपनी रिपोर्ट 22 जून तक दे देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement