Advertisement

BCCI ने डबल की क्रिकेटर्स की सैलरी, पुजारा-जडेजा-विजय की ग्रेड ए में एंट्री

बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव करते हुए भारतीय क्रिकेटरों के सैलरी स्ट्रक्चर  को रिवाइज किया है. जिसके बाद ग्रेड ए क्रिकेटर्स की सैलरी 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ रूपये सालाना कर दी गई है

बीसीसीआई ने किए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव बीसीसीआई ने किए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव करते हुए भारतीय क्रिकेटरों के सैलरी स्ट्रक्चर को रिवाइज किया है. जिसके बाद ग्रेड ए क्रिकेटर्स की सैलरी 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ रूपये सालाना कर दी गई है , वहीं ग्रेड बी क्रिकेटर्स की सैलरी 50 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रूपये कर दी गई है , इसके अलावा ग्रेड सी क्रिकेटर्स की सैलरी 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रूपये सालाना कर दी गई है.

Advertisement

विजय पुजारा और जडेजा को तोहफा
बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय , और रविन्द्र जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम देते हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है. इससे पहले मुरली विजय व चेतेश्वर पुजारा ग्रेड बी और रविन्द्र जडेजा ग्रेड सी खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे. वहीं ग्रेड ए में सिर्फ विराट कोहली,अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और महेंद्र सिंह धोनी समेत सिर्फ चार ही खिलाड़ी शामिल थे.

बीसीसीआई रिवाइज्ड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
बीसीसीआई के इस रिवाइज्ड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ग्रेड ए खिलाड़ियों में विराट कोहली, एमएस धोनी, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, मुरली विजय शामिल है.

ग्रेड बी खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा,उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, जसप्रीत बुमराह, युवराज सिंह शामिल है.

Advertisement

ग्रेड सी खिलाड़ियों में शिखर धवन, अंबाती रायडू, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, आशीष नेहरा, केदार जाधव, यजुवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, जयंत यादव, मनदीप सिंह, धवल कुलकर्णी, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत शामिल है.

इसके अलावा बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से गौतम गंभीर, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, और स्टुअर्ट बिन्नी को बाहर कर दिया गया है.

बीसीसीआई ने दिवंगत राजेश सावंत की पत्नी संध्या राजेश सावंत को भारतीय क्रिकेट की सेवा के लिये 15 लाख रूपये का चेक प्रदान किया.सावंत जब भारत की अंडर-19 टीम के साथ अधिकारिक रूप से दौरे पर थे तब उनका निधन हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement