Advertisement

चैंपियंस लीग T20 के फ्लॉप होने से BCCI चिंतित, दूसरी लीग की योजना पर चर्चा

आईपीएल के बाद होने वाली चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता को ज्यादा फैंस न मिलने के चलते अब इसकी जगह दूसरी लीग शुरू करने की प्लानिंग चल रही है. आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि बीसीसीआई सितंबर में नई लीग के विकल्प पर विचार कर रहा है.

आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

आईपीएल के बाद होने वाली चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता को ज्यादा फैंस न मिलने के चलते अब इसकी जगह दूसरी लीग शुरू करने की प्लानिंग चल रही है. आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि बीसीसीआई सितंबर में नई लीग के विकल्प पर विचार कर रहा है.

चैम्पियंस लीग में अलग-अलग देशों की टी20 लीग के विजेता हिस्सा लेते हैं और छह बार इस टूर्नामेंट के आयोजन के बाद BCCI प्रतियोगिता में लोगों की घटती दिलचस्पी के चलते इसे खत्म करने की प्लानिंग कर रहा है. शुक्ला ने स्वीकार किया कि इसकी जगह नई एक अच्छा विकल्प होगी.

Advertisement

'चैंपियंस लीग खत्म करने की योजना'
राजीव शुक्ला ने कहा, 'हम चैम्पियंस लीग टी20 को खत्म करने की योजना बना रहे हैं. इसकी जगह दूसरी लीग पर विचार किया जा रहा है, लेकिन अभी सब कुछ सिर्फ योजना के स्तर पर है.'

बता दें कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के संयुक्त स्वामित्व वाली चैम्पियंस लीग की शुरुआत 2009 में हुई थी, लेकिन टीवी दर्शकों का रुझान लगातार इससे हटा है और दर्शकों की संख्या में काफी गिरावट आई है. शुक्ला ने कहा कि वह और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर कुछ नया लाने की कोशिश कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement