Advertisement

BCCI ने पद्म भूषण के लिए भेजा धोनी का नाम, ये सम्मान पाने वाले 11वें क्रिकेटर होंगे

बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम पद्म भूषण के लिए नामित किया है. पद्म भूषण देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान है. बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, बीसीसीआई की ओर से पद्म भूषण के लिए सिर्फ एक नाम दिया गया है वह महेंद्र सिंह धोनी का है.

महेंद्र सिंह धोनी का नाम पद्म भूषण के लिए आगे बढ़ाया महेंद्र सिंह धोनी का नाम पद्म भूषण के लिए आगे बढ़ाया
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम पद्म भूषण के लिए नामित किया है. पद्म भूषण देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान है. बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, बीसीसीआई की ओर से पद्म भूषण के लिए सिर्फ एक नाम दिया गया है वह महेंद्र सिंह धोनी का है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार, इस फैसले को लेकर बीसीसीआई में कोई मतभेद नहीं था. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 का विश्वकप और 2007 का टी-20 विश्वकप जीता है. धोनी 10,000 वनडे रन के करीब हैं, 90 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस समय उनसे अच्छी च्वाइस कोई नहीं था.

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी को इससे पहले भी खेल रत्न, पद्म श्री और अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चुका है. अगर धोनी का नाम पद्म भूषण के लिए फाइनल होता है, तो वह ये अवॉर्ड पाने वाले 11वें क्रिकेटर होंगे. धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, चंदू बोर्ड समेत अन्य खिलाड़ी इस अवार्ड को पा चुके हैं.

वनडे के सरताज धोनी

महेंद्र सिंह धोनी अभी तक 302 वनडे मैच में 9737 रन बना चुके हैं. धोनी का वनडे में औसत 52.34 है. धोनी अभी तक 10 वनडे शतक लगा चुके हैं, वहीं कुल 66 अर्धशतक जड़ चुके हैं. वनडे में धोनी ने 212 छक्के जड़ें हैं, जो कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा जड़े गए सबसे ज्यादा है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में अर्धशतक जड़ने के साथ ही धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 फिफ्टी वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए थे. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने इस आंकड़े को छुआ है. वैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी यह उपलब्धि हासिल करने वाले 14वें बल्लेबाज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement