Advertisement

पाकिस्तान के पास अभी सुधरने का मौका: अनुराग ठाकुर

बीजेपी सांसद ठाकुर ने कहा कि इस साल पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं है. 2017 के आखि‍र में सीरीज है और उसमें अभी बहुत समय है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास अभी सुधरने का मौका है.

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

उरी हमले पर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि पाकिस्तान की हरकतों के चलते उसके साथ कोई क्रिकेट नहीं खेलना चाहता है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के साथ पिछले कुछ सालों में कोई सीरीज नहीं हुई तो उसका कारण आतंकवाद है.

बीजेपी सांसद ठाकुर ने कहा कि इस साल पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं है. 2017 के आखि‍र में सीरीज है और उसमें अभी बहुत समय है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास अभी सुधरने का मौका है.

Advertisement

ठाकुर ने ‘आज तक’ से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार ने डिप्लोमैटिक स्ट्रैटजी के तहत पाकिस्तान को दुनिया के सामने हर मोर्चे पर एक्सपोज किया है. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.

आर्मी अफसर के रोल के बारे में ठाकुर ने कहा, ‘मां भारती को जब भी मेरी जरूरत होगी, तब मैं सड़कों पर भाषण नहीं दूंगा बल्कि सेना की वर्दी पहनकर सीमा पर जाकर देश के लिए लड़ाई लड़ूंगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement