
75 वर्षीय डालमिया गुरुवार शाम को सीने में दर्द की शिकायत की और इसके बाद वे खुद बीएम बिड़ला अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी बाद में एंजियोग्राफी भी हुई थी. इस अनुभवी क्रिकेट प्रशासक के निधन की पुष्टि करते हुए अस्पताल के सूत्रों ने बताया, ‘आंतरिक रक्तस्राव और अंगों के काम करना बंद कर देने से डालमिया का निधन हो गया.’
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सूत्रों ने बताया, ‘रविवार शाम छह बजे उनकी हालत बिगड़ गई और इसके तुरंत बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे वह उबर नहीं पाए.’ डालमिया पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और बीसीसीआई के रोजमर्रा के संचालन में सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं ले पा रहे थे.
डालमिया ने 10 साल के अंतराल के बाद इस साल मार्च में दूसरी बार बीसीसीआई की कमान संभाली थी जब उन्हें चुनाव में वाकओवर मिल गया था. लेकिन इसके बाद से वह बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ हफ्तों में उनकी तबीयत और बिगड़ गई.
सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा,' डालमिया के परिवार वालों और मित्रों को मेरी हार्दिक संवेदनाएं. उनसे अभी जून में ही मुलाकात हुई थी. उस समय मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह हमारी आखिरी मुलाकात होगी.'
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी जगमोहन डालमिया के निधन पर शोक जताया है.