Advertisement

MeToo: बीसीसीआई CEO पर जांच में मदद के लिए अनिरुद्ध राजी

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष का जांच में मदद की पेशकश को बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है. इस मामले में अभी भी अनिरुद्ध चौधरी की टिप्पणी का इंतजार है. बता दें देश में चल रहे MeToo मुहिम के तहत एक अज्ञात ट्विटर अकाउंट के जरिए एक शख्स द्वारा राहुल जोहरी के खिलाफ शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे.

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी (फाइल फोटो) बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी (फाइल फोटो)
विक्रांत गुप्ता/पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

#MeToo के तहत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के CEO राहुल जोहरी के पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहे पैनल को मदद करने के लिए बीसीसीआई का ही एक बड़ा अधिकारी सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष इस मामले में स्वतंत्र जांच पैनल को मदद करने के लिए तैयार हो गए हैं.

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी पहले शीर्ष पदाधिकारी हैं जिन्होंने स्वतंत्र जांच पैनल को सीईओ राहुल जोहरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में मदद की पेशकश की है. तीन सदस्यीय जांच पैनल ने जोहरी मामले में जांच में उनकी मदद करने के इच्छुक लोगों से नौ नवंबर की समयसीमा तय की थी. पैनल ने इस संबंध में उन्हें ई-मेल करने को कहा था.

Advertisement

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "हां, अनिरुद्ध ने शुक्रवार की रात पैनल को ई-मेल करके जांच में मदद करने की पेशकश की है. वह पहले शीर्ष पदाधिकारी हैं जो खुलकर सामने आये हैं और समिति को मेल किया है."

अधिकारी ने कहा, 'इससे पहले समिति ने आईपीएल याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा को समन नहीं भेजा जो कि पैनल के सामने उपस्थित होना चाहते हैं क्योंकि वे उनके अधिकार क्षेत्र को लेकर सुनिश्चित नहीं थे. अब एक वर्तमान पदाधिकारी ने आगे आकर ई-मेल किया है."

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष का जांच में मदद की पेशकश को क्रिकेट की दुनिया में बड़े घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है. इस मामले में अभी भी अनिरुद्ध चौधरी की टिप्पणी का इंतजार है. देश में चल रहे #MeToo मुहिम के तहत एक अज्ञात ट्विटर अकाउंट के जरिए एक शख्स द्वारा राहुल जोहरी के खिलाफ शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे. इसके बाद सीओए ने तुरंत ही राहुल जोहरी को बीसीसीआई का प्रतिनिधत्व करने से रोक दिया था और उनसे एक हफ्ते के भीतर जवाब मांगा था.

Advertisement

राहुल जोहरी ने 20 अक्टूबर को बीसीसीआई को दी अपनी सफाई में खुद को बेगुनाह बताया था. इस विवाद के बीच बीसीसीआई ने राहुल चौधरी को छुट्टी पर भेज दिया था. माना जा रहा है कि बीसीसीआई तुरंत ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुला सकता है और 15 नवंबर तक अपनी जांच पूरी कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement