
भारतीय शेयर बाजार के लिए ये सप्ताह बेहद अहम है. दरअसल, इस हफ्ते शनिवार (1 फरवरी) को देश का आम बजट पेश होने वाला है. इस बजट से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है. शुरुआती दो कारोबारी दिन बड़ी गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार में बड़ी बढ़त दर्ज की गई.
कारोबार में पूरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिला. सेंसंक्स करीब 232 अंकों की तेजी के साथ 41199 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 74 अंकों की तेजी के साथ 12130 के स्तर पर रहा. कारोबार के अंत में टीसीएस, एचडीएफसी और अल्ट्राटेक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. वहीं बढ़त वाले शेयरों में आईटीसी, बजाज फाइनेंस और इन्फोसिस शामिल रहे.
ये भी पढ़ें - बजट हफ्ते में शेयर बाजार धड़ाम
दो दिन में 645 अंक लुढ़का सेंसेक्स
बजट सप्ताह के शुरुआती दो कारोबारी दिन-सोमवार और मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इन दो दिनों में सेंसेक्स 645 अंक लुढ़क गया है तो वहीं निफ्टी में करीब 194 अंक तक की गिरावट आई. सोमवार को सेंसेक्स 458.07 अंकों की गिरावट के साथ 41,155.12 पर और निफ्टी 129.25 अंकों की गिरावट के साथ 12,119.00 पर बंद हुआ. वहीं मंगलवार को सेंसेक्स 188 अंक लुढ़क कर 41 हजार के नीचे 40 हजार 966 अंक पर बंद हो गया. निफ्टी की बात करें तो ये 63.20 अंक लुढ़क कर 12,055.80 अंक पर रहा. बता दें कि कोरोना वायरस के तेजी से फैलने और उसके वैश्विक आर्थिक प्रभाव की आशंका से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है.
मंगलवार को सेंसेक्स के एचडीएफसी (1.53 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.14 फीसदी), सनफार्मा (0.96 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.82 फीसदी) व टीसीएस (0.71 फीसदी) के शेयरों में सर्वाधिक तेजी रही. वहीं सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में भारती एयरटेल (4.55 फीसदी), टाटा स्टील (3.49 फीसदी), रिलायंस (2.34 फीसदी), मारुति (2.05 फीसदी)व आईटीसी (1.66 फीसदी) शामिल थे.