Advertisement

ब्रेकअप करने के फायदे कर देंगे आपको हैरान...

प्यार में पड़ने के बाद कई बार एक खराब रिश्ते से निकल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है लेकिन एक शोध के मुताबिक ऐसे रिश्ते आपकी हेल्थ को खराब करने का कारध बन सकते हैं...

हेल्थ के लिए अच्छा है ब्रेकअप हेल्थ के लिए अच्छा है ब्रेकअप
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

रिश्ते जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए बहुत जरूरी होते हैं तभी तो सबसे पहला रिश्ता मां के साथ बनता है और मां से मिली सीख जिंदगी को संवारने के काम आती है. ये तो हुई खून के रिश्ते की बात लेकिन कुछ रिश्ते हम प्यार और दोस्ती के बनाते हैं जो हमारी पसंद से बनते हैं.

इन रिश्तों का सीधा असर हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है, जहां एक खुशनुमा रिश्ता हमारी जीवन को स्वस्थ बनाता है तो वहीं एक तनावपूर्ण संबंध आपके जीवन को तो खराब करता ही साथ ही यह आपके स्वास्थ्य पर भी भारी पड़ सकता है. हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आई है कि खराब चल रहे रिश्तों से बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा होता है.

Advertisement

इस स्टडी के शोधकर्ताओं में से एक न्यूयार्क यूनिवर्सिटी ऑफ बफैलो की अस्सिटेंट प्रोफेसर एश्ले बर कहती है कि अगर आपका रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा है तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है इसलिए इससे बेहतर अकेले रहना है. उन्होंने कहा, 'किसी रिश्ते में बने रहना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि बेहतर रिश्ते में होना लाभदायक होता है.'

बर ने आयोवा युवा एवं परिवार परियोजना के तहत यह अध्ययन किया और पाया कि अध्ययन के एक तिहाई आंकड़ों में युवाओं ने दो सालों की अवधि में अपने रिश्तों में अपेक्षाकृत बड़ा बदलाव महसूस किया था. बर ने बताया, 'हमने युवाओं से संतुष्टि, साथी के आलोचना, समर्थन, दया, स्नेह और व्यवहार के बारे सवाल पूछे.'
इस अध्ययन के निष्कर्षो से पता चला कि जितने ज्यादा दिन तक लोग अच्छे रिश्तों में रहते हैं या जितनी जल्दी वे बुरे रिश्ते से पीछा छुड़ाते हैं, उनका स्वास्थ्य उतना ही बेहतर होता है. यह शोध जर्नल ऑफ फैमिली साइकोलॉजी में प्रकाशित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement