
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों एक बेहद ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि भालू के बच्चे पहले एक दूसरे के साथ मस्ती करते हैं फिर लड़ने लगते हैं. एक दूसरे को वो मुक्के मार रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
यह वीडियो अमेरिका के बिग बेंड नेशलन पार्क का है. इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा है कि 'इस महामारी के दौरान हुई सबसे बड़ी चीजों में से एक ये काले भालू कुश्ती है.' वीडियो देखने के बाद गारंटी है कि आपको भी यह वीडियो काफी अच्छा लगेगा. एक तरफ बच्चे लड़ रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ उनके माता-पिता उनकी लड़ाई को देख रहे थे.
कोरोना वायरस के चलते नेशनल पार्क को बंद रखा गया है. ऐसे में ये जानवर लॉज में आ जाते हैं. इस वीडियो को 28 जून को शेयर किया गया था. अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. कई हजार लाइक्स और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर यूजर इस मजेदार लड़ाई को बार-बार देख रहे हैं.
aajtak.in