भालू के बच्चों के बीच हुई मुक्केबाजी...वीडियो हुआ वायरल

भालू के बच्चों के बीच मस्ती-मस्ती में लड़ाई हो गई. कुछ देर खेलने के बाद उन्होंने एक दूसरे को मुक्के मारने शुरू कर दिये. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना अमेरिका के नेशनल पार्क की है.

Advertisement
Photograb video by @DrJoeHanson Photograb video by @DrJoeHanson

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

  • भालू के बच्चों की हुई फाइटिंग
  • दोनों ने एक दूसरे को जड़े मुक्के

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों एक बेहद ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि भालू के बच्चे पहले एक दूसरे के साथ मस्ती करते हैं फिर लड़ने लगते हैं. एक दूसरे को वो मुक्के मार रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

यह वीडियो अमेरिका के बिग बेंड नेशलन पार्क का है. इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा है कि 'इस महामारी के दौरान हुई सबसे बड़ी चीजों में से एक ये काले भालू कुश्ती है.' वीडियो देखने के बाद गारंटी है कि आपको भी यह वीडियो काफी अच्छा लगेगा. एक तरफ बच्चे लड़ रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ उनके माता-पिता उनकी लड़ाई को देख रहे थे.

कोरोना वायरस के चलते नेशनल पार्क को बंद रखा गया है. ऐसे में ये जानवर लॉज में आ जाते हैं. इस वीडियो को 28 जून को शेयर किया गया था. अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. कई हजार लाइक्स और रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर यूजर इस मजेदार लड़ाई को बार-बार देख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement