यूपी के शाहजहांपुर में एक साधू की पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ लोग एक उसको सरेबाजार पीटते हुए नजर आ रहे हैं. उसकी लोहे की रॉड और लात-घूसों से जमकर पिटाई हो रही है. इसमें साधू गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में आठ गुंडों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबितक, यह घटना जलालाबाद थाना क्षेत्र की है. यहां धरूआ नाम का साधू कई महीनों के बाद अपने घर लौटा था. वह जैसे ही अपने घर के करीब पहुंचा, तो अवनीश, सोनू, विमलेश और रामवीर सहित कुछ युवकों ने उसे दबोच लिया. उसकी बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी. पीछे से लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया.
साधू की पिटाई किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. बताया जा रहा है कि साधू का कुछ महीने पहले इन लोगों से
विवाद हो गया था. इसके बाद बाबा के उपर आगजनी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की गई थी. वहीं बाबा खुद को बेकुसूर बता रहा है.
शाहजहांपुर एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले की सूचना मिलते ही तुरंत मौके फोर्स पर भेजी गई. लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे. साधू को पीटने के आरोपीयों के खिलाफ
आईपीसी की धारा 147, 323, 342 और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.