Advertisement

सेहत ही नहीं रूप निखारने के लिए भी कर सकते हैं अंडे का इस्तेमाल

अंडा स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन कुछ ही लोगों को पता होगा कि अगर आपको रूप निखारना है तो भी अंडा एक सच्चा और कारगर उपाय है.

अंडे के अनूठे फायदे अंडे के अनूठे फायदे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

अंडा स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन कुछ ही लोगों को पता होगा कि अगर आपको रूप निखारना है तो भी अंडा एक सच्चा और कारगर उपाय है.

अंडे के इस्तेमाल से आप कोमल-मुलायम और निखरी त्वचा पा सकते हैं. हममें से ज्यादातर लोग गोरी-निखरी और दाग-धब्बों से रहित त्वचा के लिए बाजार में बिकने वाले ढ़ेरों उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर बेअसर ही रहते हैं.

Advertisement

कुछ उत्पाद जो अपना असर दिखाते भी हैं वो भी कुछ वक्त तक ही नजर आता है. ऐसे में अंडा एक कारगर, नेचुरल, किफायती और स्थाई समाधान है. आपको जानकर शायद आश्चर्य हो लेकिन अंडे के इस्तेमाल से आप एजिंग, बारीक रेखाएं, दाग-धब्बे और कांतिहीन हो जाने जैसी त्वचीय समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.

कुछ अध्ययनों के अनुसार, अंडे में मौजूद प्रोटीन त्वचा को पोषित करने का काम करता है जिसकी वजह से त्वचा लंबे वक्त तक कोमल और जवान बनी रहती है. अंडे में लगभग हर तरह का प्रोटीन पाया जाता है और इसके अलावा ये विटामिन ए का भी खजाना होता है. विटामिन ए दाग-धब्बों को दूर करने, कील-मुंहासों को बढ़ने से रोकने और बारीक लकीरों को कम करने में काफी कारगर होता है.

अंडे का फेशियल मास्क बनाने से पहले ये जरूर सुनिश्चित कर लें कि अंडे का सफेद भाग अच्छे से फेंटा गया हो. इसमें उठने वाला फेन आपकी त्वचा के लिए बहुत ही बेहतरीन है.

Advertisement

कैसे बनाएं अंडे के सफेद भाग से मास्क:

1. चेहरे पर मास्क लगाने के लिए एक अंडा ही पर्याप्त होगा. सबसे पहले अंडे के सफेद भाग को उसकी जर्दी से अलग कर लीजिए. ऐसा करने के बाद उस सफेद भाग को तब तक फेंटते रहिए जब तक वो एक गाढ़े घोल के रूप में न आ जाए. इसे चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. उसके बाद किसी कपड़े को भिंगोकर मास्क साफ कर लीजिए.

2. अगर आपको कील-मुंहासों की समस्या है तो अंडे के सफेद भाग में कुछ मात्रा में शहद मिला लीजिए. उसी में कुछ बूंदें नींबू के रस की भी डाल दीजिए. इसे भी अच्छी तरह फेंटकर गाढ़ा पेस्टनुमा बना लीजिए. इसे भी चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. उसके बाद किसी कपड़े को भिंगोकर मास्क साफ कर लीजिए.

3. अगर आपकी त्वचा सांवली है और आप गोरी त्वचा की ख्वाहिश रखते हैं तो अंडे के सफेद भाग में ऑरेंज जूस की कुछ बूंदें और हल्दी मिला लीजिए. इन सभी तत्वों में त्वचा की रंगत साफ करने का गुण पाया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement